बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले हीरो अक्षय कुमार बहुत जल्द एक योद्धा के तौर पर नजर आने वाले हैं। यह अक्षय कुमार की फिल्म केसरी होगी, जो दर्शकों को लुभाने के लिए तैयार है। यहां आपको बतलाते चलें कि फिल्म केसरी की कहानी 1897 में सारागढ़ी की उस लड़ाई को आधार बनाकर लिखी गई है, जिसमें ब्रिटिश भारतीय सेना के 21 सिख जवानों ने 10 हजार अफगानी सैनिकों से लोहा लिया था। बताया जाता है कि विश्व इतिहास में यह सबसे मुश्किल लड़ाइयों में से एक रही है। इस फिल्म में अक्षय कुमार एक यौद्धा की भूमिका में नजर आने वाले हैं। एक साक्षात्कार के दौरान अक्षय ने अपनी पुरानी फिल्मों का भी जिक्र किया और बताया कि अभी तक जो उन्होंने स्टंट किए हैं उनमें सबसे खतरनाक और बुरा स्टंट 1998 में आई फिल्म अंगारे में किया था। दरअसल इस फिल्म में एक सीन फिल्माया गया था, जिसमें अक्षय को एक बिल्डिंग से दूसरी बिल्डिंग में जंप करना था। अक्षय कहते हैं कि इस सीन को करने के लिए उन्होंने करीब आधे दिन तक सोचा। दरअसल तब आज की तरह सपोर्ट सिस्टम नहीं हुआ करते थे। तब बिना सपोर्ट के स्टंट करना ज्यादा कठिन होता था। यहां स्टंट की बात इसलिए की जा रही है क्योंकि पिछले दिनों भी 51 साल के अक्षय ने खुद को आग लगाकर रैम्प वॉक किया था, जिसे देख सभी दंग रह गए थे। यह मौका था डिजिटल वेब सीरीज द एंड के लॉंन्च का। इस बारे में बात करते हुए अक्षय कहते हैं कि इस तरह के स्टंट करना आसान नहीं होता। दरअसल सोचना होता है कि आग लगाने के बाद आपको सांस किस तरह से लेना है। यह बहुत जरुरी होता है, क्योंकि हवा का रुख जिस तरफ होगा आग की लपटें भी उसी तरफ जाएंगी तब आपको सांस कैसे लेना है यह सोचना बेहद जरुरी हो जाता है। अक्षय ने बताया कि उनके दादा जी ने उन्हें कुश्ती के बारे में बताया। इसके बाद उन्होंने मार्शल आर्ट भी सीखा। इसलिए यह सब कर जाता हूं और यह सब करने में खुशी भी मिलती है।
एंटरटेनमेंट
योद्धा के किरदार में नजर आएंगे अक्षय कुमार