पत्रलेखा ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्तीर
-फैंस कर रहे फोटों को बेहद लाइक
सोशल मीडिया पर बालीवुड अभिनेता राजकुमार राव की गर्ल्स फ्रेंड पत्रलेखा ने एक ताजा फोटो शेयर किया है जिसे उनके चाहने वालों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। फोटो में तस्वीर शेयर करते हुए ऐक्ट्रेस ने लिखा, 'आईसीयू।' इसके साथ उन्होंने हार्ट वाला इमोजी भी बनाया। इससे पहले पत्रलेखा ने अपने रिलेशनशिप के शुरुआती फेज के बारे में बात करते हुए बताया था, 'जब हमने साथ में काम करना शुरू किया तो यह जादू जैसा था। राजकुमार में काम करने का पैशन पावरफुल था।' ऐक्ट्रेस ने आगे कहा था, 'हम अपने काम के बारे में, सिनेमा के लिए प्यार के बारे में बात करते हैं। मैंने राज को संघर्ष के दिनों में देखा है जिन्होंने कभी हार नहीं मानी। हम कैसे एक-दूसरे के प्यार में न पड़ते?' वहीं, राजकुमार ने अपने स्ट्रगल के बारे में बात करते हुए कहा था, 'शुरुआत में मैं शहर में काम ढूंढ रहा था। मुझे काफी जज किया गया। फिजिकल अपियरेंस के आधार पर जज किया गया और लोगों को लगता था कि मैं फिल्मों में लीड ऐक्टर के लायक नहीं हूं।' ऐक्टर के मुताबिक, 'वे कहते थे कि वे मुझे फिल्म में एक छोटे कैरक्टर के रूप में कास्ट करना चाहते हैं। यह बात मैंने दिल पर नहीं ली क्योंकि मुझे मालूम था कि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो मुझे जज नहीं करेंगे और उन्हें लगेगा कि मैं भी लीड ऐक्टर बन सकता हूं।' बता दें, यह कपल एकसाथ 2014 में आई फिल्म 'सिटीलाइट्स' में नजर आया था।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
पत्रलेखा ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर