YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

फिल्म "सूर्यवंशी" के ट्रेलर 27 फरवरी को होगा ‎‎रिलीज

 फिल्म "सूर्यवंशी" के ट्रेलर 27 फरवरी को होगा ‎‎रिलीज

 फिल्म "सूर्यवंशी" के ट्रेलर 27 फरवरी को होगा ‎‎रिलीज
अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की फिल्म "सूर्यवंशी" का ट्रेलर 27 फरवरी को रिलीज किया जाएगा। इसके ‎लिये फैन्स को अभी करीब एक महीने का इंतजार है। बताया जा रहा है कि फिल्म मेकर्स की तरफ से सोशल मीडिया पर गलती से यह खुलासा हो गया था कि 27 फरवरी को "सूर्यवंशी" का ट्रेलर आने वाला है। रिपोर्ट्स के अनुसार  27 को जोड़ने (7+2)पर 9 अंक आता है, जो अक्षय कुमार का लकी नंबर माना जाता है। यही वजह है कि 27 फरवरी को ही ट्रेलर लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि अक्षय कुमार की हालिया ब्लॉकबस्टर फिल्म "गुड न्यूज" भी इसी कारण से 27 दिसंबर को रिलीज की गई थी। बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी कर रहे हैं। पहली बार रोहित शेट्टी, कटरीना कैफ और अक्षय कुमार की जोड़ी साथ आ रही है। बताया गया ‎कि हाल ही में अक्षय कुमार फैन क्लब पेज से सोशल मीडिया पर अक्षय और कैटरीना की एक तस्वीर शेयर की गई थी। इस तस्वीर में दोनों गोवा में समंदर के किनारे एक-दूसरे का हाथ थामे देखे गए थे। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। वैसे भी कटरीना और अक्षय की जोड़ी बड़े पर्दे पर सुपरहिट है और इस जोड़ी का इंतजार फैन्स को हमेशा रहता है। 

Related Posts