YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट

आखिर अमिताभ ने इतनी बार क्यों देखी गली बॉय

आखिर अमिताभ ने इतनी बार क्यों देखी गली बॉय

क्या आप मानेंगे कि अमिताभ बच्चन इस दौर की किसी फिल्म को लगातार दस बार देख सकते हैं। जी हॉं ऐसा हुआ है। दरअसल रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय जो कि वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को रिलीज हुई थी ने बॉक्स ऑफिस में अच्छा प्रदर्शन किया। सही मायने में रिलीज के साथ ही यह फिल्म फैंस के दिलों दिमाग पर छा गई। इस प्रकार अब 'गली बॉय' 2019 की ब्लॉक बस्टर फिल्मों में शुमार किया जा रहा है। फिल्म समीक्षकों से लेकर दर्शकों तक ने इस फिल्म की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं। ऐसे में खबर आती है कि गलीबॉय को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी देखा तो वो भी इसकी तारीफ करने से नहीं रह सके। दरअसल बिग बी को भी आलिया और रणवीर की फिल्म भा गई है। फिल्म देखने के बाद अमिताभ ने पूरी टीम को गुलाब और खत भेजकर हौसला अफजाई भी की। एक साक्षात्कार के दौरान तो अमिताभ ने यह कहकर सभी को चौंका ही दिया कि उन्होंने तो 'गली बॉय' को दस बार देखा है। बावजूद इसके वो अभी तक रणवीर की तरह रैप नहीं कर पाए हैं। इस प्रकार अमिताभ ने यह कहकर एक तरह से यंगर एक्टर्स का दिल जीतने जैसा काम किया है। उन्होंने ने अनेक अवसरों पर यह कहा है कि वो नए कलाकारों से कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते हैं। इस बात का सुबूत उन्होंने फिल्म गली बॉय को दस बार देखकर दिया है। 
 

Related Posts