YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

भाला फेंक खिलाड़ी नीरज ने ओलंपिक क्वालीफाई किया 

भाला फेंक खिलाड़ी नीरज ने ओलंपिक क्वालीफाई किया 

भाला फेंक खिलाड़ी नीरज ने ओलंपिक क्वालीफाई किया 
 भारतीय के भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने एसीएनई लीग में 87-86 मीटर का थ्रो फेंककर टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया । जैवेलिन थ्रोअर चोपड़ा 2019 में चोट के कारण पूरे सत्र से बाहर रहे थे। उन्होंने अपने चौथे प्रयास में 85 मीटर का ओलंपिक क्वालीफिकेशन मार्क हासिल किया। उन्होंने शुरूआत 81. 76 मीटर से की और हर थ्रो के साथ बेहतर स्कोर किया। उनका दूसरा प्रयास 82 मीटर और तीसरा 82 .57 मीटर का था। नीरज ने प्रवेश के बाद ट्वीट किया, ‘प्रतिस्पर्धा में लौटकर अच्छा लग रहा है। सभी को उनकी शुभकामनाओं और सहयोग के लिये धन्यवाद।' वहीं भारत के रोहित यादव 77.61 मीटर का थ्रो फेंककर दूसरे स्थान पर रहे पर बाकी तीन प्रतियोगी 70 मीटर के पार भी नहीं जा सके। नीरज पिछले साल फिट नहीं होने के कारण आईएएएफ विश्व चैम्पियनशिप, डायमंड लीग और एशियाई चैम्पियनशिप से बाहर थे। नीरज ने आखिरी बड़ा टूर्नामेंट जकार्ता में 2018 एशियाई खेलों में भाग लिया था जिसमें 88. 06 मीटर के रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता था। नीरज का मई में आपरेशन हुआ। उन्हें साल के आखिर में राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में उतरना था लेकिन एएफआई से हरी झंडी नहीं मिली। 

Related Posts