ग्रैमी अवॉड्र्स में ड्रेस पर मचे शोर पर बोली प्रियंका
प्रियंका चोपड़ा के ग्रैमी अवॉड्र्स के दौरान पहनी गई ड्रेस पर कितना हो-हल्ला मचा, यह सभी ने देखा। प्रियंका की डेयरिंग ड्रेसिंग सेंस की जहां कुछ लोगों ने तारीफ की, तो वहीं बहुत से लोग उनकी आलोचना करने लगे। ट्विटर पर जमकर ट्रोलिंग भी हुई। और तो और एक डिजाइनर ने भी प्रियंका के लुक पर भद्दा कॉमेंट कर दिया था। इस शोर-शराबे के बाद प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ ऐसा लिखा है, जिस पर गौर किए जाने की जरूरत है। जिंदगी का फलसफा समझाते हुए प्रियंका ने लिखा, मैं सोच रही हूं कि इस साल की शुरुआत भी कितनी धमाकेदार और रोमांचक रही..अभी सिर्फ जनवरी ही है। जिन लोगों से आप प्यार करते हो उन्हें बेतहाशा प्यार करो। जैसी जिंदगी आप जीना चाहते हो वैसी जियो। इस समय दुनिया में सभी परेशानियों के साथ, अपने और अपने आस-पास सभी के लिए दयालु रहें।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
ग्रैमी अवॉड्र्स में ड्रेस पर मचे शोर पर बोली प्रियंका