YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

छेडऩे वाले की उंगली मरोड़कर भागी थीं तापसी पन्नू

छेडऩे वाले की उंगली मरोड़कर भागी थीं तापसी पन्नू

छेडऩे वाले की उंगली मरोड़कर भागी थीं तापसी पन्नू
 तापसी पन्नू सिल्वर स्क्रीन पर अपने अलग तरह के रोल्स के लिए जानी जाती है। फिल्म पिंक में भी उन्होंने एक बहादुर लड़की का रोल निभाया था। हाल ही में उन्होंने एक ऐसी घटना का जिक्र किया जिसमें एक आदमी ने उनको पीछे से टच करने की कोशिश की थी। एक चैट शो में तापसी ने बताया, गुरुपर्व के दौरान हम गुरुद्वारा जाया करते थे और मुझे याद है कि बाहर की तरफ एक स्टॉल थी जिससे लोगों को खाना सर्व किया जाता था। उस जगह पर इतनी भीड़ होती थी कि लोग इस दूसरे से टकराने लगते थे। उस घटना के पहले मेरे साथ एक अजीब अनुभव हुआ, मुझे अंदर से लग रहा था कि अगर मैं इस भीड़ में गई तो ऐसा कुछ हो जाएगा। मैं मानसिक रूप से तैयार ही थी कि तभी मुझे लगा कि पीछे से मुझे कोई छू रहा है। तभी मुझे लगा कि फिर से किसी ने ऐसा किया। तो मैं पीछे मुड़ी और उस शख्स की उंगली मरोड़ कर भाग गई। 

Related Posts