पना चौधरी का लेटेस्ट गाना घुंघट लगातार लोगों का दिल जीत रहा है। गाने के रिलीज होने के 2 दिन बाद इस गाने को 25 लाख से ज्यादा व्यूज मिले थे। जिसके बाद इस गाने के व्यूज एक करोड़ के पार हो चुके हैं। इस गाने को सोमवीर कथूरवाल ने गाया है, जिनके गाने में पहले भी सपना चौधरी उसको कास्ट किया जा चुका है। गाना घूंघट में सपना चौधरी एक बार फिर दर्शकों को डांस करती नजर आई थे। बता दें कि सपना चौधरी के डांस और अदाओं के दीवाने दुनिया भर में मौजूद हैं। गाने का बैकग्राउंड गांव का है, जिसमें सपना का मॉडल एवं ट्रेडिशनल लुक देखने को मिलता है। नवीन नारु और सपना के बीच की कैमिस्ट्री को भी काफी अच्छे से दिखाया गया है। दोनों के बीच दिखाए गए सीन काफी नैचुरल दिखाई देते हैं। जिस तरह से 1 महीने से भी कम समय में इस गाने में व्यूज बटोरे हैं, उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह सॉन्ग जल्दी दो करोड़ का आंकड़ा भी पार कर सकता है। सपना चौधरी को उनके गाने तेरी आंख्या का यो काजल से सबसे ज्यादा फेम मिली थी। जिसके बाद वह बिग बॉस के कंटेस्टेंट बन कर पापुलैरिटी के मामले में और ऊपर आ गई थी। तब से ही सपना के पास एक के बाद एक कई प्रोजेक्ट्स के ऑफर आते रहे हैं।