YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

शाहीन बाग के साथ-साथ सीएम निवास भी खाली करना होगा: कपिल

शाहीन बाग के साथ-साथ सीएम निवास भी खाली करना होगा: कपिल

शाहीन बाग के साथ-साथ सीएम निवास भी खाली करना होगा: कपिल 
 शाहीन बाग पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं का विवादित बयान जारी है। गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, सांसद प्रवेश वर्मा और भाजपा सचिव तरुण चुघ के बाद अब मॉडल टाउन से भाजपा प्रत्याशी कपिल मिश्रा ने शाहीन बाग के बहाने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा। भाजपा प्रत्याशी कपिल मिश्रा ने कहा शाहीन बाग के साथ-साथ मुख्यमंत्री निवास भी खाली करवाएंगे। उन्होंने कहा आप ने पांच साल में अस्पताल बनवाए होते, फ्लाईओवर बनवाए होते, कॉलेज बनवाए होते, सड़कें, स्कूल बनवाए होते तो आप को शाहीन बाग बनाने की जरूरत नहीं पड़ती। अब जब आप ने शाहीन बाग बना ही लिया है, तो इसके साथ-साथ दिल्लीवासी उनसे सीएम आवास भी खाली करवा लेंगे। 
कपिल मिश्रा से पहले भाजपा के राष्ट्रीय सचिव तरुण चुघ ने भी शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों पर हमला किया। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि शाहीन बाग में प्रदर्शनकारी दिल्ली की जनता के मन में सड़कों को अवरुद्ध करके भय पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों ने डेढ़ महीने से ज्यादा समय से दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में नोएडा के साथ मुख्य सड़क को जोड़ने वाले क्षेत्र को अवरुद्ध कर रखा है। जिससे स्थानीय लोगों और यात्रियों के लिए कठिनाई हो रही है। उन्होंने कहा हम दिल्ली को किसी भी

Related Posts