YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

साइना के पिता बोले, राजनीति में आने से ओलंपिक तैयारियों पर नहीं पड़ेगा प्रभाव 

साइना के पिता बोले, राजनीति में आने से ओलंपिक तैयारियों पर नहीं पड़ेगा प्रभाव 

साइना के पिता बोले, राजनीति में आने से ओलंपिक तैयारियों पर नहीं पड़ेगा प्रभाव 
अनुभवी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल के पिता हरवीर सिंह ने कहा है कि साइना के राजनीति में आने के कारण उनकी ओलंपिक तैयारियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा और वह पहले की तरह ही जारी रहेंगी। साइना ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से प्रेरित होकर बुधवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी। उनके पिता ने कहा कि साइना के राजनीति में आने से आपको हैरानी हो सकती है पर इससे उनकी ओलंपिक तैयारियों में बाधा नहीं आयेगी। वह ओलंपिक की तैयारियां जारी रखेगी क्योंकि वह अलग क्षेत्र है। ईश्वर ने चाहा तो वह ओलंपिक क्वालीफाई करेगी। वहीं जब भी पार्टी को प्रचार या अन्य किसी काम के लिये उसकी सेवाओं की जरूरत पड़ेगी तो वह अपना सहयोग दे सकती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा कोई कड़ा नियम नहीं है कि वह ऐसा नहीं कर सकती है। भाजपा ने उसे पार्टी में शामिल किया है साथ ही खेल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को कहा है।’’ साइना के पास हालांकि टोक्यो ओलंपिक में जगह बनाने के लिये अब बहुत कम समय बचा है। बीडब्ल्यूएफ ओलंपिक क्वालीफिकेशन नियमों के अनुसार प्रत्येक एकल वर्ग में प्रत्येक देश से केवल दो खिलाड़ी ही क्वालीफाई कर सकते हैं पर इसके लिये उन्हें अप्रैल के अंत में जारी होने वाली रैंकिंग में शीर्ष 16 में रहना होगा। साइना ने जनवरी 2019 में इंडोनेशियाई मास्टर्स के बाद से ही कोई टूर्नामेंट नहीं जीता है। उन्होंने जो पिछले 14 टूर्नामेंट खेले हैं उनमें से केवल छह में ही वह पहले दौर से आगे बढ़ पायी थी। इससे वह बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में 18वें स्थान पर फिसल गयी हैं जबकि ओलंपिक में क्वालीफाई करने की रैंकिंग 22 है।

Related Posts