YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

मनाली में बर्फबारी के बाद पर्यटकों ने कहा- अगर स्वर्ग है तो यहीं है

मनाली में बर्फबारी के बाद पर्यटकों ने कहा- अगर स्वर्ग है तो यहीं है

मनाली में बर्फबारी के बाद पर्यटकों ने कहा- अगर स्वर्ग है तो यहीं है
- मनाली में बीते दो दिनों से मौसम में हो रहा है बदलाव
 हिमाचल प्रदेश के पर्यटन नगरी मनाली को देश-विदेश में अपनी प्राकृतिक सुंदरता और प्राचीन संस्कृति के लिए जाना जाता है। बर्फ से ढके पहाड़ और घने देवदार के वृक्ष इसकी सुंदरता में चार चांद लगा देते हैं। इन्हें देखकर ऐसा लगता है कि मानो कहीं अगर स्वर्ग है तो वो यहीं है। इसी वजह से मनाली पर्यटकों की पसंदीदा जगहों में से एक है। वे इसे किसी जन्नत से कम नहीं मानते। कुछ ऐसा ही नजारा इन दिनों मनाली में देखने को मिल रहा है, जिसे देखकर पर्यटकों का कहना है कि यहां आकर ऐसा लग रहा मानो सच में जन्नत में पहुंच गए हो। गौरतलब है ‎कि पर्यटन नगरी मनाली में बीते दो दिनों से मनाली में लगातार खराब चल रहे मौसम के बाद घाटी में मौसम काफी सुहावना हो गया है।
घाटी में गुनगुनी धूप खिल गई है। घाटी में खिली धूप के बाद अब जो नजारे सामने आ रहे हैं वो काफी मनमोहक और दिल को खुश करने वाले हैं। मनाली की हसीन वादियों को देखकर ऐसा लग रहा है कि किसी ने मनाली की पहाड़ियों और वृक्षों पर सफेद रंग का पेंट कर दिया हो। बात यदि मनाली के आराध्य देवी मां हिडिम्बा के मंदिर की करें तो यहां का नजारा कुछ अलग ही देखने को मिल रहा है। गर्मियों के दिनों में जहां इस स्थान पर हरे भरे घने देवदार के वृक्ष देखने को मिलते हैं, वहीं आजकल यहां पर दृश्य कुछ अलग ही है। चारों तरफ बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई है क्या मंदिर क्या पेड़ सब जगह-जगह बर्फ ही बर्फ है। बहरहाल, पर्यटक भारी संख्या में देवी हिडिम्बा के दरबार में मां के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। पर्यटकों का कहना है कि उन्हें यहां आकर ऐसा लग रहा है मानो किसी हॉलीवुड मूवी की शूटिंग के सेट पर पहुंच गए हैं। उनका कहना है कि आज तक मनाली के बारे में वे सिर्फ सूनते ही आए थे कि मनाली काफी सुंदर जगह है, लेकिन आज जब वे खुद यहां पर आए तो एहसास हो रहा है कि वे स्वर्ग में पहुंच गए हैं।

Related Posts