YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

 'मेन वर्सेस वाइल्ड' में एक्शन हीरो अक्षय कुमार दिखाएंगे अपने स्टंट

 'मेन वर्सेस वाइल्ड' में एक्शन हीरो अक्षय कुमार दिखाएंगे अपने स्टंट

 'मेन वर्सेस वाइल्ड' में एक्शन हीरो अक्षय कुमार दिखाएंगे अपने स्टंट
छोटे पर्दे के मशहूर रियलटी शो 'मेन वर्सेस वाइल्ड' में पीएम नरेंद्र मोदी के बाद दक्षिण भारत के सुपरस्टार रजनीकांत और अब बॉलीवुड के एक्शन स्टार अक्षय कुमार री इंट्री हो रही है वे इसमें बेयर ग्रिल्स के साथ दिखाई देंगे। एक दिन पहले ही रजनीकांत ने बेयर के इस मशहूर शो की शूटिंग बांदीपुर टाइगर रेंज में की थी और इसकी तस्वीर भी इंटरनेट पर काफी वायरल हो गई थी। रजनीकांत के बाद अब बॉलिवुड के एक और सुपरस्टार बेयर ग्रिल्स के इस सुपरहिट शो में दिखाई देंगे। जी हां, खबर सच है। खबरों के मुताबिक, बॉलिवुड में ऐक्शन हीरो के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले अक्षय कुमार अब इस शो भी इस शो में दिखाई देंगे। गुरुवार 30 जनवरी की सुबह अक्षय कुमार इस शो की शूटिंग के लिए मैसूर पहुंच गए हैं। मैसूर एयरपोर्ट पर अक्षय को अपनी पूरी टीम के साथ देखा गया है। अगर बॉलिवुड के खिलाड़ी कुमार इस शो में दिखाई देते हैं तो उन्हें इसमें स्टंट करते हुए देखना दिलचस्प होगा। बता दें कि इससे पहले बेयर ग्रिल्स के इस शो में पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दिखाई दिए थे। पीएम वाले एपिसोड की शूटिंग उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट पार्क में हुई थी। निश्चित तौर पर अक्षय के फैन्स इस 'मेन वर्सेस वाइल्ड'  के इस एपिसोड को देखने के लिए उत्साहित होंगे। वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय अब रोहित शेट्टी की फिल्म 'सूर्यवंशी' में दिखाई देंगे। इसके अलावा वह 'लक्ष्मी बम', 'बच्चन पांडे', 'पृथ्वीराज' और 'बेल बॉटम' जैसी फिल्मों में काम कर रहे हैं। 

Related Posts