YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

जीत का सिलसिला बरकरार रखने उतरेगी टीम इंडिया सैमसन और ऋषभ को मिल सकता है अवसर

जीत का सिलसिला बरकरार रखने उतरेगी टीम इंडिया  सैमसन और ऋषभ को मिल सकता है अवसर

जीत का सिलसिला बरकरार रखने उतरेगी टीम इंडिया 
सैमसन और ऋषभ को मिल सकता है अवसर 
दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर शुरू 
 टीम इंडिया शुक्रवार को यहां मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले चौथे टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में जीत का सिलसिला बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी। भारतीय टीम ने तीसरा मैच सुपर ओवर में जीता था और उसके बल्लेबाज और गेंदबाज शानदार फार्म में हैं। ऐसे में इस मैच में टीम इंडिया नये प्रयोग कर उन खिलाड़ियों को मौका दे सकती है जो अभी तक बाहर रहे थे। भारतीय टीम ने पांच मैचाें की इस सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है और ऐसे में आगामी टी20 विश्वकप को देखते हुए वह नये प्रयोग करना चाहेगी। दोनों टीमें गुरुवार को हेमिल्टन से वेलिंग्टन पहुंच गयी हैं। 
विराट कोहली की भारतीय टीम का लक्ष्य बचे हुए दो मैच जीतकर 5-0 से सीरीज जीतना रहेगा। इस मैच में संजू सैमसन और ऋषभ पंत को शामिल किया जा सकता है। ऋषभ को अंतिम एकादश में जगह मिलने की संभावना अधिक है, लेकिन उनका चयन इस पर निर्भर करेगा कि किस बल्लेबाज को बाहर किया जाता है और लोकेश राहुल विकेटकीपिंग जारी रखते हैं या नहीं। 
वहीं शीर्ष तीन में शामिल रोहित शर्मा, राहुल, विराट और श्रेयस अय्यर अभी शानदार फार्म में हैं। इसके अलाव मनीष पांडे और शिवम दुबे को अवसर मिल सकते हैं। शीर्ष चार में से किसी भी बल्लेबाज को अगले दो मैचों में आराम दिया जा सकता है। वहीं दूसर ओर गेंदबाजी में बदलाव की संभावना कम ही है पर वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव और नवदीप सैनी में से किसी को अवसर मिल सकता है। टीम प्रबंधन बदलाव के तौर पर एक स्पिनर और एक तेज गेंदबाज को शामिल कर सकता है। 
सुंदर टी20 विश्व कप को देखते हुए कप्तान की नई गेंद की रणनीति का हिस्सा हैं और उन्हें खेलने का मौका मिल सकता है। वहीं शार्दुल ठाकुर की जगह सैनी को अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है। जसप्रीत बुमराह हेमिल्टन में महंगे साबित हुए थे। वह एकदिवसीय और टेस्ट टीम में भी शामिल हैं और उन पर काम के अधिक बोझ को देखते हुए उन्हें भी आराम दिए जाने की उम्मीद है। 
वहीं दूसरी ओर मेजबान न्यूजीलैंड अपनी प्रतिष्ठा बचाने के इरादे से उतरेगी। उसकी अंतिम एकादश में बदलाव हो सकता है। कॉलिन डी ग्रैंडहोम को अंतिम दो मैचों के लिए टीम में जगह नहीं मिली है और उनकी जगह बल्लेबाज टॉम ब्रूस को शामिल किया गया है। कीवी टीम अपने बल्लेबाजी क्रम को मजबूत कर सकती है क्योंकि अब तक उसका मध्यक्रम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाया है। कप्तान केन विलियमसन पारी की शुरुआत कर सकते हैं। विलियमसन अगर मार्टिन गप्टिल के साथ पारी शुरु करते हैं, तो कोलिन मुनरो को बल्लेबाजी क्रम में नीचे आना होगा। 

Related Posts