YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

होंडा की बाइक्स में जुड़े नए सेफ्टी फीचर्स - कीमत में 6500 रुपये तक की बढ़ोत्तरी

होंडा की बाइक्स में जुड़े नए सेफ्टी फीचर्स  - कीमत में 6500 रुपये तक की बढ़ोत्तरी

 होंडा मोटरसाइकल और स्कूटर इंडिया इस बार नए सेफ्टी नॉर्म्स की 31 मार्च की डेडलाइन से पहले अपनी बाइक्स को एबीएस और सीबीएस  से लैस करके बाजार में पेश ‎किया है। कंपनी ने सीबी शाइन, नावी  और सीडी 110 ड्रीम डीएक्स  को सीबीएस और सीबी यूनीकॉर्न  को एबीएस से लैस किया है। खासबात यह है ‎कि होंडा की ज्यादातर बाइक्स में ये सेफ्टी फीचर्स उपलब्ध हैं। ये कंपनी के बचे हुए मॉडल्स थे, जिनमें एबीएस या सीबीएस फीचर नहीं था। नए सेफ्टी फीचर्स जुड़ने के बाद इन बाइक्स की कीमत में भी बढ़ोत्तरी हो गई है। होंडा सीबी यूनिकॉर्न 150 की बात करें, तो सिंगल चैनल एबीएस जुड़ने के बाद अब इसकी एक्स शोरूम कीमत 78,815 रुपये हो गई है। वहीं, नॉन एबीएस वर्जन की कीमत 72,315 रुपये है। एबीएस के अलावा इसमें कुछ और अपडेट भी किए गए हैं, जिसमें ट्यूबलेस टायर और रिवाइज्ड मीटर कंसोल भी शामिल हैं। मैकेनिकली बाइक में कोई बदलाव नहीं है। इसमें 149 सीसी सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन है, जो 12.7 बीएचपी का पावर और 12.8 एनएम पीक टॉर्क जनेरट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। होंडा की सबसे पॉप्युलर कम्यूटर बाइक सीबी शाइन में सीबीएस जुड़ने के बाद इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 58,338 रुपये हो गई है, जबकि नॉन-सीबीएस की कीमत 57,779 रुपये है। इसमें कोई और कॉस्मेटिक या मैकेनिकल बदलाव नहीं ‎किए गए है। बाइक में 124 सीसी सिंगल-सिलिंडर इंजन है, जो 10.16 बीएचपी  का पावर और 10.3 एनएम टॉर्क जनेरट करता है।
होंडा की एंट्री लेवल बाइक सीडी110 ड्रीम डीएक्स में सीबीएस जुड़ने के बाद इसकी कीमत 50,028 रुपये हो गई है। सीबीएस के अलावा इस बाइक में नए सिल्वर फिनिश 5-स्पोक अलॉय वील्ज, क्रोम हैंडलबार और कैरियर, पेंटेड फ्रंट फेंडर और रियर काउल, क्लियर इंडीकेटर्स और अपेडेटेड ग्राफिक्स भी दिए गए हैं। इन बाइक्स के अलावा होंडा नवी में भी सीबीएस दिया गया है, जिसके बाद इसकी एक्स शोरूम कीमत 47,110 रुपये हो गई है। नवी के नॉन-सीबीएस वर्जन की कीमत 45,314 रुपये है। इसके अलावा इसमें कोई और बदलाव नहीं किया गया है। इसमें ऐक्टिवा वाला 109 सीसी  सिंगल-सिलिंडर, एयरकूल्ड इंजन है, जो 8 बीएचपी  का पावर जनरेट करता है। बता दें कि नए सेफ्टी नॉर्म्स के मुताबिक, 1 अप्रैल से 125सीसी  से कम इंजन क्षमता वाली बाइक्स में सीबीएस और 125सीसी  या उससे अधिक इंजन क्षमता वाली बाइक्स में एबीएस अनिवार्य हो जाएगा। 

Related Posts