"क्लाइमेट इमर्जेंसी" पर चर्चा के दौरान रो पड़ी दीया
हाल ही में ऐक्ट्रेस दीया मिर्जा क्लाइमेट चेंज को लेकर हो रहे एक इवेंट में शामिल होने पहुंचीं थी। जहां, चर्चा के दौरान दीया ने "क्लाइमेट इमर्जेंसी" सेशन में हिस्सा लिया और बोलते-बोलते वह रोने लग गईं। जिसका विडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह जलवायु के दिन-ब-दिन बिगड़ते हालात पर रोते हुए कहती हैं कि "किसी के दुख-दर्द को समझने से पीछे ना हटें। अपने आंसुओं को बहने से ना रोकें।" ऐक्ट्रेस ने आगे कहा, "उसे महसूस करें, उसे सभी हदों तक महसूस करें, यह अच्छा है, यह हमारी ताकत है। यह हम हैं और यह परफॉर्मेंस नहीं है।" उसी दौरान जब एक शख्स दीया के लिए टिशू पेपर लाता है जिस पर ऐक्ट्रेस कहती हैं कि धन्यवाद लेकिन उन्हें पेपर की जरूरत नहीं है। दीया की बातें सुनकर इवेंट में मौजूद हर कोई उनके लिए तालियां बजाता है। ऐक्ट्रेस ने आगे बताया कि जब उन्हें बास्केट प्लेयर कोब ब्रायंट और उनकी बेटी की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत के बारे में पता चला तो वह काफी इमोशनल हो गईं।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
"क्लाइमेट इमर्जेंसी" पर चर्चा के दौरान रो पड़ी दीया