"शाबाश मितु" का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज
मिताली राज पर बन रही बायॉपिक का नाम "शाबाश मितु" का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। जिसे तापसी पन्नु ने ट्विटर पर शेयर किया है। साथ ही उन्होंने लिखा कि "मुझसे हमेशा ही यह पूछा गया है कि मेरा फेवरिट मेल क्रिकेटर कौन है, लेकिन उनसे जरूर पूछा जाना चाहिए कि उनकी फेवरिट महिला क्रिकेटर कौन है?" यह वह स्टेटमेंट है जिसने हर क्रिकेट प्रेमी को सोचने पर मजबूर कर दिया था कि उसे गेम पसंद है या फिर उस गेम को खेलने वाला जेंडर। मिताली राज आप एक गेम चेंजर हैं।" बता दें कि फैन्स इस बायॉपिक के साथ-साथ तापसी को मिताली के किरदार में देख फूले नहीं समा रहे हैं। उन्होंने किस तरह रिऐक्ट किया, यह आप यहां शेयर किए जा रहे कॉमेंट पढ़कर अंदाजा लगा सकते हैं। बता दें कि बेहद कम वक्त में तापसी पन्नू बॉलिवुड की उन ऐक्ट्रेसेस में शुमार हो चुकी हैं जो अपने किरदार के लिए किसी भी हद तक जाने से संकोच नहीं करतीं। बीते कुछ सालों में तापसी ने स्क्रीन पर निभाए अलग-अलग किरदारों के जरिए खुद की एक अलग पहचान कायम कर ली है।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
"शाबाश मितु" का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज