YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

गृहमंत्री शाह के साथ पहली बार चुनावी रैली में हिस्सा लेंगे बिहार के सीएम नीतीश, दिल्ली में करेंगे प्रचार

गृहमंत्री शाह के साथ पहली बार चुनावी रैली में हिस्सा लेंगे बिहार के सीएम नीतीश, दिल्ली में करेंगे प्रचार

गृहमंत्री शाह के साथ पहली बार चुनावी रैली में हिस्सा लेंगे बिहार के सीएम नीतीश, दिल्ली में करेंगे प्रचार
दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार जेडीयू और भाजपा का गठबमधन है और इसके चलते बिहार के सीएम नीतीश कुमार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहली बार किसी यहां चुनावी मंच में एक साथ दिखेंगे। दिल्ली चुनाव के लिए अमित शाह और नीतीश कुमार बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र में साझा रैली करेंगे। यह रैली 2 फरवरी को जेडीयू उम्मीदवार शैलेंद्र कुमार के लिए होगी। जेडीयू यहां दो सीटें पर चुनाव लड़ रही है।
जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव और दिल्ली के लिए पार्टी इनचार्ज संजय कुमार झा ने बताया, 'यह पहली बार होगा जब नीतीश जी किसी चुनावी रैली के लिए अमित शाह के साथ मंच साझा करेंगे।' बिहार के मंत्री संजय झा ने बताया, 'बिहार सीएम जेडीयू उम्मीदवारों के समर्थन में 2 फरवरी को दो रैलियां करेंगे। ये उम्मीदवार बुराड़ी और संगम विहार सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।' संजय झा ने बताया, 'नीतीश की पहली रैली बुराड़ी में करीब 12 बजे दोपहर में होगी जिसमें अमित शाह भी शामिल होंगे और जेडीयू उम्मीदवार के लिए जनता से वोट अपील करेंगे।' उन्होंने आगे बताया, 'नीतीश की दूसरी रैली संगम विहार में 5 बजे होगी जहां भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बिहार सीएम के साथ होंगे।' मालूम हो कि पूर्व भाजपा विधायक एससीएल गुप्ता संगम विहार सीट से दिल्ली विधानसभा में जेडीयू प्रत्याशी हैं। ज्ञात हो कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 8 फरवरी को मतदान होंगे। 11 फरवरी को चुनाव के नतीजे आएंगे। इस बार जेडीयू और भाजपा मिलकर चुनाव लड़ रही हैं। भाजपा का मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी से है। 

Related Posts