उज्ज्वल नायडू और योगेश्वर सिंह ने दोहा में 20 से 23 मार्च के बीच होने वाले कलात्मक जिम्नास्टिक विश्व कप के लिये क्वालीफाई किया है। उज्ज्वल ने फ्लोर स्पर्धा में अनुभवी आशीष कुमार को हराया जबकि योगेश्वर चयन ट्रायल के दौरान वॉल्ट में नंबर एक पर रहे। भारतीय खेल प्राधिकरण ने आईजी स्टेडियम में इन ट्रायल्स का आयोजन किया था जिसमें पांच जिम्नास्ट ने हिस्सा लिया। केवल दो स्पर्धाओं फ्लोर और वॉल्ट के लिये ट्रायल्स करवाये गये थे। भारतीय जिम्नास्टिक महासंघ (जीएफआई) के उपाध्यक्ष रियाज भाटी ने कहा, ‘‘ उज्ज्वल नायडू फ्लोर वर्ग में जबकि योगेश्वर वॉल्ट में शीर्ष जिम्नास्ट रहे।’’ इससे पहले जीएफआई ने पहले आशीष कुमार और योगेश्वर के आवेदन भेजे थे क्योंकि उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने की इच्छा जतायी थी पर साई ने इन दोनों स्पर्धाओं में ट्रायल्स करवाने का फैसला किया था। भाटी ने कहा, ‘‘आशीष ने शुरू में विश्व कप में भाग लेने का आग्रह किया था। उन्होंने ट्रायल्स में केवल फ्लोर में हिस्सा लिया लेकिन कई गलतियां करने के कारण शीर्ष तीन में जगह नहीं बना पाये और इस तरह से चयन से बाहर हो गये।’’