न्यूजीलैंड के बेहतरीन खिलाड़ी जिम्मी नीशाम ने भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी महेन्द्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें आउट किये बिना आप मैच नहीं जीत सकते है। बता दें कि भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एकदिवसीय श्रृंखला से पहले धोनी की बल्लेबाजी क्षमता पर सवाल उठे थे लेकिन इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने तीन मैचों में तीन अर्धशतक लगाकर आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दिया। न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला के तीसरे और चौथे मैच में चोट के कारण बाहर बैठने वाले 37 साल के इस खिलाड़ी ने इससे पहले दूसरे मैच में नाबाद 48 रन बनाये थे। वहीं विकेट के पीछे उनकी चपलता में कोई कमी नहीं आयी है। नीशाम ने पांचवें एकदिवसीय मैच से पहले कहा, कि उनका रिकार्ड उनकी प्रदर्शन का गवाह है। धोनी एक शानदार खिलाड़ी है। मुझे पता है कि भारतीय मीडिया में उनके विश्व कप में खेलने पर चर्चा हो रही है। जब आप उन्हें गेंदबाजी करते है तो आपको बता दें कि आप तब तक मैच नहीं जीत सकते जब तक उनका विकेट नहीं मिलता है। मांसपेशियों में चोट से उबरने के बाद टीम से जुड़ने वाले नीशाम ने उम्मीद जतायी कि यहां की वेस्टपैक स्टेडियम की पिच भी हैमिल्टन की तरह होगी जहां तेज गेंदबाजों को मदद वाली स्थिति में भारतीय टीम सिर्फ 92 रन पर आउट हो गयी थी। उन्होंने कहा, हैमिल्टन में परिस्थितियां अच्छी है जो थोडा हमारे अनुकूल है, पिछले मैच में बोल्टी (ट्रेंट बोल्ट) को ज्यादा स्विंग मिली। किसी भी दिन भारत जैसी टीम को 90 रन के आसपास पर आउट करने देना बहुत ही खुश होने का मौका होता है।