YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

 दिल्ली विस चुनाव में बयान युद्ध तेज, कपिल सिब्बल शाह से बोले- आपकी पार्टी देश नहीं

 दिल्ली विस चुनाव में बयान युद्ध तेज, कपिल सिब्बल शाह से बोले- आपकी पार्टी देश नहीं

 दिल्ली विस चुनाव में बयान युद्ध तेज, कपिल सिब्बल शाह से बोले- आपकी पार्टी देश नहीं
दिल्ली विधानसभा चुनाव के मतदान की तिथि जैसे जैसे करीब आ रही है वैसे-वैसे यहां के चुनावी रण में राजनीतिक दलों के बीच बयान युद्ध चरम पर पहुंच गया है। गृह मंत्री अमित शाह चुनाव प्रचार के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस पर जमकर निशाना साध रहे हैं। अब कांग्रेस ने उनपर निशाना साध लिया है। कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि शाह की पार्टी ही देश नहीं है। दरअसल, सिब्बल ने ट्वीट कर शाह के दिल्ली चुनाव प्रचार में शाहीन बाग के साथ या भारत माता के साथ वाले बयान पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता ने कहा है कि वह देश के साथ हैं। सिब्बल ने ट्वीट कर कहा, 'अमित शाह ने कहा था कि आप तय करें कि आप देश के साथ हैं या शाहीन बाग के साथ। तो हमने तय कर लिया है। हम देश के साथ हैं, आपके साथ नहीं। आप केवल सरकार हैं (जनता के मुद्दों से दूर) और आपकी पार्टी देश नहीं है।'
गृह मंत्री और पूर्व भाजपा अध्यक्ष शाह ने नजफगढ़ में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शाहीन बाग की चर्चा की। उन्होंने कहा कि 8 फरवरी को लोगों का हर एक वोट बताएगा कि वे शाहीन बाग के साथ हैं या भारत माता के साथ। शाह ने आगे कहा कि लोग इतने जोर से ईवीएम का बटन दबाएं कि शाहीन बाग में करंट लगे। उन्होंने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर दंगे भड़काने के भी आरोप लगाए। नजफगढ़ में गृहमंत्री ने कहा, '8 तारीख को जब आप मतदान करें, तो ऐसे मत सोचना कि आपका एक वोट अजीत भाई को विधायक बनाएगा। आपका एक वोट पूरे देशभर में यह संदेश देनेवाला है कि नजफगढ़ शाहीन बाग वालों के साथ है या भारत माता के बेटों के साथ।' आपको बता दें कि नजफगढ़ से अजीत खड़खड़ी भाजपा के उम्मीदवार हैं।

Related Posts