YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

मंत्री हर्षवर्धन के बयान पर केजरीवाल का पलटवार- आपकी मुझसे नफरत है  मुझे गाली मुझे दीजिए

मंत्री हर्षवर्धन के बयान पर केजरीवाल का पलटवार- आपकी मुझसे नफरत है  मुझे गाली मुझे दीजिए

मंत्री हर्षवर्धन के बयान पर केजरीवाल का पलटवार- आपकी मुझसे नफरत है  मुझे गाली मुझे दीजिए
 दिल्ली विधानसभा चुनाव में जुबानी जंग तेज हो गई है। केंद्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन के आरोपों पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पलटवार किया है। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने शुक्रवार को ट्विटर पर हर्षवर्धन को जवाब देते हुए लिखा कि आप उत्तर प्रदेश और हरियाणा में पैदा हुए और दिल्ली में आकर बसे सब लोगों को पराया कैसे बोल सकते हैं? भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए वो पराय हैं। सीएम केजरीवाल ने अपने ट्वीट में कहा, डॉक्टर साहिब, आपकी मुझसे नफरत है। आप मुझे गाली दीजिए। आप यूपी और हरियाणा में पैदा हुए और दिल्ली में आकर बसे सब लोगों को पराया कैसे बोल सकते हैं? भाजपा के लिए वो पराय हैं। पर वे हमारे तो दिल्ली परिवार का हिस्सा हैं। हम दिल्ली वालों ने उनको सबको अपना लिया, अपना परिवार बना लिया। दरअसल, केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने ट्वीट कर कहा था, 'जो हरियाणा के हिसार में पैदा हुए और गाजियाबाद से अन्ना जी के आंदोलन से जुड़े,वो दिल्ली के बेटे कैसे बन गए? ये चुनाव झूठ व सच के बीच है राष्ट्रवाद व देशद्रोह के बीच है।'इस पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'आप यूपी और हरियाणा में पैदा हुए और दिल्ली में आकर बसे सब लोगों को पराया कैसे बोल सकते हैं? बीजेपी के लिए वो पराय हैं। पर वे हमारे तो दिल्ली परिवार का हिस्सा हैं। हम दिल्ली वालों ने उनको सबको अपना लिया, अपना परिवार बना लिया है। इससे पहले गुरुवार को सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा था। 'अगर अरविंद केजरीवाल को अपना बेटा समझते हो तो झाड़ू को वोट देना। अगर आतंकवादी समझते हो तो कमल को वोट देना।' केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोगों पर छोड़ दिया है कि वे उन्हें 'अपना बेटा मानते हैं या आतंकवादी'। पिछले दिनों भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद परवेश वर्मा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आतंकी कहा था।

Related Posts