तापसी पन्नू को पड़ा झन्नाटेदार 'थप्पड़'
डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की पिछली फिल्में 'मुल्क' और 'आर्टिकल 15' ऐसी फिल्में थीं जिन्होंने भारतीय समाज के बारे में सशक्त संदेश देने का काम किया था। जहां 'मुल्क' सांप्रदायिकता के मुद्दे पर बनी थी वहीं 'आर्टिकल 15' जातिगत भेदभाव का मुद्दा रखती दिखी थी। अब वह अपनी आने वाली फिल्म 'थप्पड़' के साथ तैयार हैं। अब इस फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है। तापसी पन्नू की मुख्य भूमका वाली 'थप्पड़' के फर्स्ट लुक पोस्टर को देखने पर ऐसा लगता है जैसे तापसी के फेस पर किसी ने जोरदार तमाचा जड़ा है। पोस्टर में उनके फेस पर शॉक और दर्द के मिले-जुले एक्सप्रेशंस दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस पोस्टर को शेयर करते हुए तापसी ने लिखा, 'क्या ये बस इतनी सी बात है? क्या प्यार में ये भी जायज है? ये थप्पड़ की पहली झलक है।'
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
तापसी पन्नू को पड़ा झन्नाटेदार 'थप्पड़'