"हैलमेट" संदेश देने वाली एक मजेदार फिल्म है:प्रनूतन बहल
अपारशक्ति खुराना के साथ आगामी फिल्म "हैलमेट" में नवोदित कलाकार प्रनूतन बहल नजर आने वाली हैं। इस पर उन्होंने कहा कि उनकी आगामी फिल्म काफी मजेदार है और उनकी फिल्म "नोटबुक" से बिल्कुल विपरीत है। अभिनेत्री ने यह भी कहा कि यह समाज को संदेश देने वाली यह एक मजेदार फिल्म है। एसओएल लायंस गोल्ड अवार्ड के दौरान दिवंगत अभिनेत्री नूतन की नातिन और अभिनेता मोहनिश बहल की बेटी प्रनूतन ने कहा कि "मैंने अपनी दूसरी फिल्म हैलमेट की शूटिंग पूरी कर ली है, इसमें अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी और आशीष वर्मा हैं। उन्होंने कहा कि मेरे काम को शैली और किरदार के तौर पर देखा जाए तो यह फिल्म बिल्कुल अलग है। दरअसल, यह मजेदार कॉमेडी फिल्म है। इसमें समाज के लिए एक संदेश भी है। उन्होंने कहा, "फिल्म को लेकर मुझे घबराहट भी है और साथ ही उत्साहित भी हूं। इस तरह की फिल्म मैं करना चाहती थी। फिल्म की थोड़ी बहुत शूटिंग बाकी रह गई है। यह फिल्म इसी साल रिलीज होने वाली है।"
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
"हैलमेट" संदेश देने वाली एक मजेदार फिल्म है:प्रनूतन बहल