रवीना टंडन ने अपने नाती को दिया कीमती तोहफा
फिल्म एक्ट्रेस रवीना टंडन ने अपनी नाती को एक कीमती तोहफा दिया है। बता दें कि पिछले साल सितम्बर में ही रवीना टंडन नानी बनीं है। दरअसल, उनकी बेटी छाया ने बच्चे को जन्म दिया, जिसके बेबी शावर के लिए घर में जोर शोर से तैयारियां भी की गई थीं। साथ ही रवीना के घर पर इस ग्रैंड किड रूद्र का भव्य स्वागत किया गया। वहीं अपनी इस खुशी को रवीना ने सबके साथ शेयर किया और एक शानदार गिफ्ट भी दिया है। उन्होंने छाया के बच्चे के हाथों और पैरों का कास्टिंग इम्प्रेशन फ्रेम करवाकर बेटी छवि को गिफ्ट किया है। बता दें कि यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। यकीनन यह गिफ्ट कई महंगे गिफ्ट से ज्यादा बेशकीमती है। बता दें कि रवीना टंडन ने अपनी 20 की दहलीज पार ही की थी कि उन्होंने सिंगल मदर बनने का फैसला ले लिया। रवीना ने अपने दिवंगत कजिन की बेटियों को गोद लेकर लाखों को प्रेरणा दे डाली। जहां रवीना की गोद ली हुई दो बेटियां छाया और पूजा हैं, वहीं उन्हें अनिल थंडानी से भी दो बच्चे रणबीर और रशा थंडनी हैं।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
रवीना टंडन ने अपने नाती को दिया कीमती तोहफा