आयुष्मान गे के किरदार में आएंगे नजर -फिल्म है शुभ मंगल ज्यादा सावधान
अभिनेता आयुष्मान खुराना फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान में आयुष्मान गे के रूप में नजर आने वाले हैं।
अपने अलग-अलग किरदारों से लोगों का दिल जीतने वाले बालीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना जल्द ही एक बार फिर से बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाले हैं। आपको बता दें कि फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' 20 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में आयुष्मान के साथ फिल्म में जीतेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, गजराज राव नजर आने वाले हैं। फिल्म का निर्देशन हितेश केवलिया ने किया है। वहीं फिल्म की स्क्रिप्ट भी हितेश ने ही लिखी है। यूं तो आयुष्मान की पत्नी ताहिरा कश्यप ने हमें कई बार अपने विचारों से अपना दीवाना बनाया है, लेकिन हाल ही में उन्होंने कई माता-पिता के लिए एक उदाहरण पेश कर परवरिश का मतलब भी समझाया। ताहिरा ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने अपने बेटे के साथ आयुष्मान की आने वाली फिल्म पर चर्चा की और बेटे से मिली प्रतिक्रिया ने उन्हें आश्चर्यचकित कर दिया। आयुष्मान खुराना अपनी आने वाली फिल्म में एक गे शख्स के किरदार में हैं। उनकी फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और दर्शक इसे खूब पसंद भी कर रहे हैं। इस फिल्म के बारे में ताहिरा ने अपने 8 साल के बेटे, विराजवीर से उसकी प्रतिक्रिया जानी। उन्होंने ट्वीट कर बताया, 'मैं अपने 8 साल के बेटे से ये बात करना चाहती थी उसके पापा की आने वाली फिल्म किस बारे में है। मैंने उससे पूछा कि क्या वो जानता है होमोसेक्सुअलिटी या फिर गे का क्या मतलब होता है? उसे पता था। मैंने उससे पूछा भी क्या उसे इससे कोई समस्या है? उसने जवाब दिया इसमें समस्या होने जैसा क्या है? आयुष्मान ने वाइफ के ट्वीट को भी रीट्वीट किया। इस ट्वीट पर लोगों की खूब प्रतिक्रिया आ रही हैं। फिल्म निर्माता कुणाल कोहली ने भी उनकी प्रशंसा की। उन्होंने लिखा, 'वाह। ये आपकी परवरिश को बताता है। बहुत बढ़िया। आप दोनों खुद पर गर्व करें।' आपको बता दें कि इससे पहले आयुष्मान खुराना ने भी इस फिल्म को लेकर अपने परिवार की राय के बारे में बताया था। उन्होंने बताया कि इसका ट्रेलर देखने के बाद उनके पेरेंट्स का क्या रिएक्शन था। आयुष्मान ने बताया था कि जब उन्होंने अपने पेरेंट्स को फिल्म का ट्रेलर दिखाया तो उन्हें ये बहुत पसंद आया। उन्होंने ये कई बार देखा और खूब हंसे, मैं उनके इस रिएक्शन से काफी खुश था। उनका रिएक्शन देखकर मुझे लगा कि वो लोग मेरे किरदार से कनेक्ट कर पाए हैं।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
आयुष्मान गे के किरदार में आएंगे नजर -फिल्म है शुभ मंगल ज्यादा सावधान