YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

हिना देने जा रही फिल्मी दुनिया में दस्तक 

हिना देने जा रही फिल्मी दुनिया में दस्तक 

हिना देने जा रही फिल्मी दुनिया में दस्तक 
-सीरियल 'ये रिश्ता है क्या कहलाता है' से बनाई पहचान
 छोटे परदे परदे से पहचान बनाने वाली हिना खान फिल्मी दुनिया में भी दस्तक देने जा रही हैं। हिना ने सीरियल 'ये रिश्ता है क्या कहलाता है' से घर-घर में अपनी पहचान बनाने में कामयाबी हासिल की थी। 'डैमेज्‍ड 2' नाम की वेब सीरीज में तहलका मचाने के बाद अब उनके फैंस उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित हैं। हिना खान फिल्म 'हैक्‍ड से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं, जिसको लेकर वो काफी उत्साहित हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हुआ था, जिसको लोगों ने खूब पसंद किया था। ट्रेलर के बाद फिल्म के एक गाना रिलीज किया गया था, अब एक दूसरा गाना फिल्म 'हैक्‍ड' का नया सॉन्ग भी रिलीज कर दिया गया है। हिना खान इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म 'हैक्ड' का नया गाना 'तू जो मिली' मेकर्स द्वारा रिलीज कर दिया गया है। इस गाने में हिना खान स्विमिंग पूल में बिकिनी पहने नजर आ रही हैं। वीडियो में हिना बेहद बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं। आपको बता दें कि टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' से कोमोलिका का रोल छोड़ने के बाद हिना ने कुछ नया करने की ठानी। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में हिना खान ने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि 'बिग बॉस' वो शो है, जिसमें मुझे एक अलग पहचान दी, उस शो ने मेरे लिए बहुत अच्छा मुकाम बनाकर तैयार किया। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि घाघरा चोली वाले शो को 8 साल काम करने के बाद छोड़ने का फैसला किया और मुझे लगता है ये फैसला मेरा सबसे सही फैसला था। हिना ने कहा कि मैं एक किरदार में बंधकर नहीं रहना चाहती इसलिए ऐसे किरदार निभाना चाहती हूं, जिसमें मेरी अलग-अलग प्रतिभाएं नजर आएं। विक्रम भट्ट के निर्देशन में बनी यह फिल्म 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्‍म हैक्‍ड के इस वीडियो सॉन्‍ग के बोल है, 'अब ना फिर से'। इस गाने को अमजद नदीम ने लिखा है और इसे आवाज दी है यासर देसाई ने। इस गाने की कंपोजीशन अमजद नदीम आमिर ने की है। इसे पृथ्‍वी शॉ ने मिक्‍स किया है। हिना खान की इस फिल्‍म के ट्रेलर को यूट्यूब पर अब तक 1 करोड़ से भी अधिक बार देखा गया है। इस फिल्‍म का ट्रेलर पहले ही इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। इसमें हिना खान के लुक और उनकी एक्टिंग की उनके फैंस तारीफ कर रहे हैं। 

Related Posts