एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने में चीन के अड़ंगे लगाने पर पीएम मोदी पर नि शाना साधा। औवेसी ने इसे मोदी की झूला कूटनीति की असफलता करार दिया। बता दें कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव पर चीन ने वीटो पावर का इस्तेमाल कर मसूद को वैश्विक आतंकी घोषित नहीं होने दिया। उन्होंने चीन से सेना के लिए बुलेटप्रूफ जैकेटों की कथित खरीद को लेकर भी निशाना साधा। चीनी राष्ट्रपति की अहमदाबाद यात्रा के दौरान शी चिनफिंग और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के झूला झूलने’ का हवाला देते हुए उन्होंने संवाददाताओं से कहा, यह नरेन्द्र मोदी की झूला कूटनीति की असफलता है। यह झूला कूटनीति इतनी कमाल है कि चीन ने आतंकवादी को काली सूची में डालने में सहयोग से इंकार कर दिया है। एक खबर का हवाला देते हुए ओवैसी ने कहा कि भारत ने सेना के लिये बुलेटप्रूफ जैकेटों को खरीदने के लिये चीन को 639 करोड़ रुपये का ऑर्डर दिया है।