YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

चीन का मसूद मामले में अड़ंगा मोदी की झूला कूटनीति की असफलता: ओवैसी

चीन का मसूद मामले में अड़ंगा मोदी की झूला कूटनीति की असफलता: ओवैसी

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने में चीन के अड़ंगे लगाने पर पीएम मोदी पर ‎नि शाना साधा। औवेसी ने इसे मोदी की झूला कूटनी‎ति की असफलता करार ‎दिया। बता दें ‎कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव पर चीन ने वीटो पावर का इस्तेमाल कर मसूद को वै‎श्विक आतंकी घो‎षित नहीं होने ‎दिया। उन्होंने चीन से सेना के लिए बुलेटप्रूफ जैकेटों की कथित खरीद को लेकर भी निशाना साधा। चीनी राष्ट्रपति की अहमदाबाद यात्रा के दौरान शी चिनफिंग और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के झूला झूलने’ का हवाला देते हुए उन्होंने संवाददाताओं से कहा, यह नरेन्द्र मोदी की झूला कूटनीति की असफलता है।  यह झूला कूटनीति इतनी कमाल है कि चीन ने आतंकवादी को काली सूची में डालने में सहयोग से इंकार कर दिया है। एक खबर का हवाला देते हुए ओवैसी ने कहा कि भारत ने सेना के लिये बुलेटप्रूफ जैकेटों को खरीदने के लिये चीन को 639 करोड़ रुपये का ऑर्डर दिया है।

Related Posts