एक्स बॉयफ्रेंड के साथ वायरल हो रही जाह्नवी की तस्वीर
-तस्वीर में दोनों दिख रहे हैं एक-दूसरे के काफी करीब
बालीवुड की नवोदित अभिनेत्री जाह्नवी कपूर का नाम एक्स बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ जोड़ा जाता रहा है। शिखर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे के ग्रैंडसन हैं। जाह्नवी की पहली फिल्म 'धड़क' की स्क्रीनिंग पर भी शिखर पहुंचे थे। यही नहीं, उन्होंने जाह्नवी के लिए इंस्टाग्राम स्टोरी भी पोस्ट की थी। पहले ऐसी रिपोर्ट्स आई थीं कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है लेकिन उनकी लेटेस्ट आउटिंग पिक्चर अब काफी वायरल हो रही है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों के बीच अब भी सबकुछ ठीक है। इस तस्वीर में दोनों एक-दूसरे के काफी करीब दिख रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों का यह फोटो लोनावला का है और इसे देख ऐसा लग रहा है कि वे साथ में बेहतरीन समय बिता रहे हैं। शिखर के साथ जाह्नवी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर चुकी हैं जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं।वर्क फ्रंट की बात करें तो जाह्नवी के पास 4 फिल्में हैं। इनमें से पहली गुंजन सक्सेना की बायॉपिक 'द करगिल गर्ल' है। इसके अलावा वह 'दोस्ताना 2', 'तख्त' और रूही आफ्जा' जैसी फिल्मों में दिखेंगी। कहा यह भी जा रहा है कि वरुण के ऑपोजिट 'मिस्टर लेले' में भी जाह्नवी काम कर सकती हैं। बता दें कि जाह्नवी कपूर इन दिनों बॉलिवुड इंडस्ट्री की सबसे बिजी ऐक्ट्रेसेस में से एक हैं। उनकी झोली में कई सारी फिल्में हैं। वह अक्सर सुर्खियों में रहती हैं और लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचती हैं। प्रफेशनल लाइफ के अलावा वह अपनी पर्सनल लाइफ के कारण भी खबरों में रहती हैं।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
एक्स बॉयफ्रेंड के साथ वायरल हो रही जाह्नवी की तस्वीर