YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

रंगोली के ताने पर आलिया का मौन

रंगोली के ताने पर आलिया का मौन

रंगोली के ताने पर आलिया का मौन
-नेपोटिजम के मुद्दे पर कई बार घेर चुकी है आलिया को 
अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल नेपोटिजम के मुद्दे पर आलिया को कई बार घेर चुकी हैं। हालांकि आलिया ने ज्यादातर इस मुद्दे पर खामोशी ही से ही काम लिया है। हाल में कंगना को भारत सरकार द्वारा पद्म श्री दिए जाने पर आलिया भट्ट ने उन्हें बधाई देते हुए एक नोट और फूल भेजे थे। हालांकि इस मुद्दे पर आलिया को शुक्रिया कहने की जगह रंगोली ने ट्विटर पर उनकी खिंचाई कर दी। उन्होंने फूलों और ग्रीटिंग कार्ड का फोटो शेयर करते हुए लिखा कि उन्हें नहीं पता कि कंगना को कैसा लग रहा है लेकिन उन्हें बहुत मजा आ रहा है। हालांकि रंगोली के इस हमले पर आलिया का जवाब देने का कोई इरादा नजर नहीं आता है। बताया जा रहा है कि उन्होंने कहा कि वे (कंगना और रंगोली) अपनी इच्छा से कुछ भी कहने को स्वतंत्र हैं। लगता है कि आलिया एक बार फिर कंगना और रंगोली की बातों को तूल नहीं देना चाहती हैं। इस बीच वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया इस समय संजय लीला भंसाली की 'गंगूबाई काठियावाड़ी', महेश भट्ट की 'सड़क 2', अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र' और एसएस राजामौली की 'आरआरआर' में काम कर रही हैं। दूसरी तरफ कंगना की हाल में फिल्म 'पंगा' रिलीज हुई है। इसके अलावा वह जयललिता की बायॉपिक 'थलाइवी' और ऐक्शन फिल्म 'धाकड़' में नजर आएंगी। मालूम हो कि कंगना और रंगोली अक्सर बॉलिवुड सिलेब्रिटीज पर सोशल मीडिया के जरिए हमला बोलती रहती हैं। उन्होंने कुछ खास सिलेब्रिटीज पिछले काफी दिनों से निशाने पर ले रखा है जिसमें आलिया भट्ट भी शामिल हैं।

Related Posts