YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

प्रधानमंत्री मोदी 7 को कोकराझार में करेंगे रैली - दो बार रद्द हो चुका है दौरा

प्रधानमंत्री मोदी 7 को कोकराझार में करेंगे रैली - दो बार रद्द हो चुका है दौरा

प्रधानमंत्री मोदी 7 को कोकराझार में करेंगे रैली  बार रद्द हो चुका है दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात फरवरी को असम के कोकराझार में बड़ी रैली में शामिल होने जाएंगे। यह बोडो समझौते और सीएए के बाद पहली यात्रा है। मोदी की अब तक असम के लिए दो बार यात्रा रद्द हो चुकी है। बीते महीने भी प्रधानमंत्री मोदी की असम यात्रा रद्द हुई थी। 10 जनवरी को गुवाहाटी में आयोजित सरकार के 'खेलो इंडिया यूथ गेम्‍स' के उदघाटन समारोह में मोदी ने नहीं जाने का फैसला किया था। नवंबर महीने में जापान के पीएम शिंजो आबे का भारत दौरा रद्द कर दिया गया था क्‍योंकि भारतीय प्रधानमंत्री मोदी के साथ उन्‍हें गुवाहाटी में जिस वार्ष‍िक सम्‍मेलन में हिस्‍सा लेना था, वह सीएए के विरोध में हो रहे भारी प्रदर्शनों के चलते स्‍थगित कर दिया गया था। गौरतलब है ‎कि उस समय विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर बताया था कि 'दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से दौरे की तारीख बदलने का फैसला किया। वहीं ऑल असम स्‍टूडेंट्स यूनियन और नॉर्थ ईस्‍ट स्‍टूडेंट्स यूनियन जैसे छात्र संगठनों ने मोदी और अमित शाह के पूर्वोत्तर भारत के किसी भी हिस्‍से का दौरा करने के खिलाफ चेतावनी दी थी। इस पर माकपा के नेता सीताराम येचुरी ने कहा था कि संशोधित नागरिकता कानून और राष्ट्रीय नागरिकता पंजी के खिलाफ जनता के गुस्से के कारण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपनी असम यात्रा रद्द करनी पड़ी है।

Related Posts