फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस सारा अली खान लगातार खबरों में बनी हुई है। एक्टिंग से लोगों के दिलों में रच- बस चुकी सारा इन दिनों अपनी अगली फिल्म लव आज कल 2 की वजह से खबरों में है। इसी के चलते अब खबर आ रही है कि उन्होंने विकी कौशल की एक फिल्म को भी ठुकरा दिया है। हाल ही में आई फिल्म सिंबा में रणवीर सिंह की शगुन बन कर सारा ने एक बार फिर अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतते हुए साबित कर दिया कि वह बॉलीवुड में लंबी पारी खेलने आई हैं। शानदार परफॉर्मेंस की वजह से सारा न सिर्फ दर्शकों बल्कि फिल्म निर्देशकों की भी पहली पसंद बन चुकी है। ताजा खबरों के अनुसार विकी कौशल स्टारर शहीद उधम सिंह की बायोपिक के लिए सारा से संपर्क किया गया था। जानकारी के अनुसार कार्तिक आर्यन के साथ अपनी फिल्म लव आज कल 2 के लिए उन्होंने इस फिल्म को करने से मना कर दिया। सारा का कहना है कि इस फिल्म में उनके लायक कुछ भी क्रिएटिव नहीं था, इसलिए फिल्म को हां नहीं कहा। उन्होंने यह भी कहा कि दोनों फिल्मों की डेट भी क्रैश हो रही थी, जिसके चलते उन्होंने इंकार कर दिया। रिपोर्ट्स के अनुसार इन्हीं वजहों से सारा ने टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 3 को भी इंकार कर दिया।