सूर्यवंशी में जैकी श्रॉफ का प्रवेश, रोहित बोले सरप्राइज अभी बाकी है मेरे दोस्त
जैकी श्रॉफ ने एक फरवरी को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। जैकी के बर्थडे के दिन डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने फैंस को एक सरप्राइज दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में जैकी श्रॉफ और रोहित शेट्टी नजर आ रहे हैं। फोटो के साथ रोहित शेट्टी ने यह भी ऐलान किया है कि उनके कॉप यूनिवर्स में एक और नया नाम जुड़ गया है। रोहित शेट्टी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा 'जब आपको लगता है कि आप हमारे कॉप यूनिवर्स के हर कैरेक्टर के बारे में जानते हैं, आपके सामने मैं प्रेजेंट करता हूं जैकी श्रॉफ को। और सरप्राइज अभी भी बाकी है मेरे दोस्त।' फोटो में जैकी श्रॉफ एक गाड़ी के ऊपर बैठे नजर आ रहे हैं। तस्वीर में उनका टशन साफ देखने को मिलता है।
जैकी श्रॉफ अपने बेटे टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 3 में भी नजर आने वाले हैं। फिल्म के डायरेक्टर ने इसकी अनाउंसमेंट कर दी है। मूवी में जैकी का केमियो होगा। ये पहली बार होगा जब टाइगर श्रॉफ जैकी श्रॉफ संग स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे। वहीं फिल्म सूर्यवंशी पर आते हैं, फिल्म में अक्षय कुमार और कटरीना कैफ लीड रोल में है। इस फिल्म की अनाउंसमेंट रोहित शेट्टी ने फिल्म सिंबा की रिलीज के साथ ही कर दी थी। मूवी में कटरीना कैफ अक्षय की लव इंटरेस्ट बनेंगी। फिल्म में वह डॉक्टर की भूमिका निभाती नजर आएंगी। रोहित शेट्टी इसे डायरेक्ट कर रहे हैं।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
सूर्यवंशी में जैकी श्रॉफ का प्रवेश, रोहित बोले सरप्राइज अभी बाकी है मेरे दोस्त