YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

सीएए-एनआरसी के खिलाफ बिहार विधानसभा में प्रस्ताव लाएं नीतीश: कन्हैया

सीएए-एनआरसी के खिलाफ बिहार विधानसभा में प्रस्ताव लाएं नीतीश: कन्हैया

 सीएए-एनआरसी के खिलाफ बिहार विधानसभा में प्रस्ताव लाएं नीतीश: कन्हैया
सीपीआई नेता कन्हैया कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नागरिकता संशोधन कानून (सीएए), राष्ट्रीय जनगणना रजिस्टर (एनपीआर) और राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (एनआरसी) के विरोध में चल रहे प्रदर्शन के समर्थन में उतरने की अपील की है। कन्हैया कुमार ने कहा कि केरल, राजस्थान, पंजाब और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों ने विधानसभा में प्रस्ताव लाकर सीएए के प्रति विरोध दर्ज कराया है। बिहार में सीएम नीतीश कुमार को भी इसके खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव लाना चाहिए। जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष ने यह मांग बिहार के गोपालगंज और सीवान जिले में अपनी रैलियों के दौरान रखी। उल्लेखनीय है कि इन दिनों कन्हैया कुमार, बिहार में घूम-घूमकर 'जन गण मन यात्रा' निकाल रहे हैं। इसके अलावा वह संविधान बचाओ, देश बचाओ की अपील के साथ विभिन्न क्षेत्रों का दौरा भी कर रहे हैं।
कन्हैया कुमार ने कहा मैं यह साफ कर देना चाहता हूं कि इन रैलियों का उद्देश्य किसी तरह का चुनावी फायदा लेना नहीं है, न ही यह यात्रा किसी राजनीतिक दल ने प्रायोजित की है। उन्होंने कहा 'मैंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपील की है कि इस संबंध में वह बिहार विधानसभा में एक प्रस्ताव पारित करें, जैसा कि अन्य प्रदेशों की विधानसभा में किया गया है। उल्लेखनीय है कि बिहार में नीतीश कुमार की नेतृत्व वाली जेडीयू-भाजपा सरकार ने संसद में संशोधित नागरिकता कानून का समर्थन किया था, लेकिन वह एनआरसी को असम के अलावा देश के किसी अन्य राज्य में लागू करने के समर्थन में नहीं हैं। इसके अलावा सीएम नीतीश ने राष्ट्रीय जनगणना रजिस्टर (एनपीआर) में माता-पिता के जन्मस्थान का विवरण दर्ज करने के कॉलम पर भी आपत्ति जताई है। 

Related Posts