YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

केजरीवाल के अड़ंगे के बाद भी मोदी जी ने दिल्ली की अनधिकृत कॉलोनियों को नियमिता- जे पी नड्डा

 केजरीवाल के अड़ंगे के बाद भी मोदी जी ने दिल्ली की अनधिकृत कॉलोनियों को नियमिता- जे पी नड्डा

केजरीवाल के अड़ंगे के बाद भी मोदी जी ने दिल्ली की अनधिकृत कॉलोनियों को नियमिता- जे पी नड्डा 
 दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने घोंडा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अजय महावर, तिमारपुर से सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू व राजौरी गार्डन से रमेश खन्ना के समर्थन में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए जनता से भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की। 
राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि दिल्ली को जिम्मेदार सरकार देने का प्रण जो भाजपा ने लिया है वो पूरा करके दिखाएगी। बहुत उम्मीदों के साथ दिल्ली के लोगों ने पिछले विधानसभा चुनाव में केजरीवाल को चुना लेकिन काम करने की बजाए केजरीवाल सरकार जनता की गाढ़ी कमाई को खुद के प्रचार-प्रसार में लुटा दिया। अब दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी सरकार से हिसाब मांग रही है। अपने चुनावी वादों को पूरा करने में फेल रहे केजरीवाल ने पांच सालों तक दिल्ली के लोगों के साथ छल किया है  और लोगों के सवालों का जवाब न दे कर दिल्ली का अपमान कर रहे हैं। प्रदूषित पानी की वजह से वैसे ही लोग बीमार हो रहे थे उसपर से स्वास्थ सुविधाओं को भी आम आदमी पार्टी सरकार ने लचर कर दिया है। अस्पतालों में 30000 से अधिक बेड लगाने का वादा किया था, जिसमें 4000 बेड प्रसूति वार्डों में लगने थे, लेकिन 5 साल में 200 बेड कम हो गए। दिल्ली सरकार के अस्पतालों में न सीटी स्कैन है, न एक्स-रे, न नवजातों की लिए नर्सरी और न ही ऑपरेशन की सुविधा, दवाई-पट्टी भी नहीं हैं। दिल्ली के प्रदूषण को कम करने के लिए केजरीवाल सरकार ने कुछ नहीं किया, सिर्फ ऑड-ईवन लागू करके जनता को और परेशान करने का काम किया। नड्डा ने कहा कि मोदी जी ने दुनिया की सबसे बड़ी स्कीम आयुष्मान भारत योजना बनाई, देश भर के लाखों गरीबों के ऑपरेशन उससे हो चुके हैं, लेकिन दिल्ली में इस योजना का लाभ लोगों को नहीं मिला क्योंकि केजरीवाल ने यह योजना लागू नहीं होने दी। केजरीवाल के अड़ंगे के बाद भी मोदी जी ने दिल्ली की अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करवाया। मोदी जी ने तय किया है कि 2022-24 तक देश में कोई भी कच्चे मकान में नहीं रहेगा, कच्चे मकान वालों को पक्का मकान दिया जाएगा। पीएम आवास योजना के तहत 2 करोड़ मकान बनाने का काम चल रहा है, 1.26 करोड़ मकानों को सेंसन कर दिया गया है। कांग्रेस और आम आदनी पार्टी के नेता कह रहे हैं की इनका दिल शाहीन बाग के साथ है,  मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, शशि थरूर और मणिशंकर अय्यर शाहीन बाग गए थे, ये दिल्लीवालों को बताएं कि इनका शाहीन बाग से रिश्ता क्या है? नड्डा ने कहा कि मोदी जी की विकासपरक योजना दिल्ली के लोगों तक तभी पहुंच सकेंगी जब दिल्ली में भाजपा की सरकार आएगी और दिल्ली में इंफ्रास्ट्रक्चर के काम के साथ गरीबों का विकास करेगी और  अनेक प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू करेगी। 8 फरवरी को दिल्ली के लोगों का वोट दिल्ली की सुरक्षा और विकास सुनिश्चित करने का काम करेगा।

Related Posts