YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

शाहीन बाग प्रदर्शनकारियों से बात करने को सरकार तैयार, सभी शंकाएं दूर करेंगे : प्रसाद

शाहीन बाग प्रदर्शनकारियों से बात करने को सरकार तैयार, सभी शंकाएं दूर करेंगे : प्रसाद

शाहीन बाग प्रदर्शनकारियों से बात करने को सरकार तैयार, सभी शंकाएं दूर करेंगे : प्रसाद
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से बात करने के लिए मोदी सरकार तैयार है। केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने अपने एक ट्वीट में इस बात के संकेत दिए हैं। रविशंकर प्रसाद का कहना है कि सरकार लोगों से बात करने के लिए तैयार है। दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले लगभग 50 दिन से नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा है, जो अब दिल्ली में चुनावी मुद्दा बन गया है। केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आप इस कानून का विरोध कर रहे हैं, अच्छी बात है, लेकिन आपके बताना चाहिए कि इसके किस बिंदु से आप असहमत हैं। कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि जब तक सीएए वापस नहीं होगा, तब तक कोई बात नहीं होगी। 
कानून मंत्री ने कहा कि अगर आप चाहते हैं कि सरकार का कोई प्रतिनिधि बात करे, तो यह भी व्यवस्थित तरीके से होना चाहिए। गौरतलब है कि दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले करीब 50 दिनों से विरोध प्रदर्शन हो रहा है। यहां हजारों की संख्या में मुस्लिम महिलाएं नागरिकता संशोधन एक्ट, एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं। विरोध प्रदर्शन के कारण दिल्ली-नोएडा के रास्ते में रुकावट पैदा हो गई है, जिसपर स्थानीय लोगों को भारी परेशान हो रही है। शाहीन बाग में बैठे प्रदर्शनकारियों का कहना है कि मोदी सरकार के द्वारा लाया गया सीएए संविधान के खिलाफ है। इसमें अल्पसंख्यकों के हितों की अनदेखी की गई है। शाहीन बाग से शुरु हुआ महिलाओं का विरोध प्रदर्शन अब देश के कई दूसरे हिस्सों में भी फैल गया है। लखनऊ, भोपाल, मुंबई, बेंगलुरू और कोलकाता में महिलाएं सरकार द्वारा लाए गए इस कानून के  विरोध में 24 घंटे प्रदर्शन कर रही हैं।

Related Posts