ऋद्धिमान साहा ने कहा है कि युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत के साथ उनकी कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है और ऐसे में वह असुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। भारत के तकनीकी रूप से बेहतरीन विकेटकीपरों में से एक साहा ने पिछले साल कंधे की सर्जरी के कारण खेल से बाहर रहने के बाद हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में बंगाल के लिये वापसी की है। साहा ने कहा कि ऋषभ ने पिछले कुछ समय में इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक लगाकर सबको प्रभावित किया है। साहा ने कहा कि काफी समय तक खेल से दूर रहने और ऋषभ के आने से वह असुरक्षित अनुभव नहीं कर रहे हैं। तो उन्होंने कहा, ‘‘बिलकुल भी नहीं। मैं असुरक्षित नहीं था। साहा ने कहा कि खिलाड़ी होने के नाते, आपके हमेशा चोटिल होने का खतरा बना रहता है। ऐसे में उनका लक्ष्य पूरी तरह फिट होने और शानदार वापसी का था।’’साहा ने 11 मुश्ताक अली ट्राफी मैचों में 306 रन बनाये। वह 32 टेस्ट में 30.63 के औसत से तीन शतक के साथ ही 1164 रन बना चुके हैं। हाल में में कई लोगों का मानना था कि ऋषभ के शानदार प्रदर्शन के कारण साहा को वापसी करना कठिन होगा। पर साहा इससे सहमत नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं चोट के कारण बाहर था। ऋषभ ने अपने मौके का फायदा उठाया और लगातार रन बनाये। अब मेरा लक्ष्य फार्म में वापसी करके भारतीय क्रम में वापसी करना है।’’