YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

 लंबे इंतजार के बाद सामने आई ब्रह्मास्त्र की रिलीज डेट 

 लंबे इंतजार के बाद सामने आई ब्रह्मास्त्र की रिलीज डेट 

 लंबे इंतजार के बाद सामने आई ब्रह्मास्त्र की रिलीज डेट 
 बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र का फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार हैं। फिल्म की शूटिंग अब खत्म हो गई है। लंबे समय के बाद फैंस का इंतजार खत्म हुआ और फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर दी गई है। डायरेक्टर करण जौहर ने बताया कि ब्रह्मास्त्र 4 दिसंबर 2020 को रिलीज होगी। वहीं, अमिताभ बच्चन ने डायरेक्टर अयान मुखर्जी को खुला चैलेंज कर दिया है। डायरेक्टर करण जौहर ने फोटो ट्वीट किया है, जिसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन और अयान मुखर्जी एक साथ नजर आ रहे हैं। फोटो में सभी ने फिल्म की रीलिज डेट का एक बोल्ड हाथ में लिया हुआ है। अमिताभ और आलिया दोनों अयान को देख रहे हैं, जबकि अयान अपना मुंह छिपाए हुए हैं और रणबीर थम्स-अप किए खुश नजर आ रहे हैं। 
वहीं,आलिया ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे कहती नजर आ रही हैं कि देखो, ये हो चुका है। फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’, 04.12.20, वादा। इस वीडियों में रणबीर कपूर निर्देशक अयान मुखर्जी से कहते नजर आ रहे हैं कि मेरे दोस्त और परिवार वाले मेरा मजाक उड़ा रहे हैं और कह रहे हैं कि फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ दो साल से बन रही है रिलीज कब होगी। वहीं अमिताभ बच्चन ने डायरेक्टर अयान मुखर्जी को खुला चैलेंज कर दिया है। बिग बी ने अयान को 'ब्रह्मास्त्र' की रिलीज डेट को अब नहीं बदलने का चैलेंज दे दिया है। अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए लिखा, ब्रह्मास्त्र' 4 दिसंबर 2020, को रिलीज होगी। अब अयान मुखर्जी को रिलीज डेट बदलने की अनुमति नहीं है। 

Related Posts