प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता टेक महिंद्रा 15 लाख डॉलर के नकद सौदे में जापान में स्थित मोबाइल नेटवर्क समाधान कंपनी के-विजन का अधिग्रहण करेगी। सौदे के जरिये टेक महिंद्रा जापान में 4जी और 5जी टेलीकॉम नेटवर्क रोल आउट में सहयोग करेगी। टेक महिंद्रा के निदेशक मंडल की निवेश समिति ने सहायक कंपनी महिंद्रा इंजीनियरिंग सर्विसेज (यूरोप) के जरिये के-विजन की 100 फीसदी हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। के-विजन जापान में दूरसंचार ऑपरेटरों को मोबाइल संचार के लिए नेटवर्क सेवाएं प्रदान करती है। जनवरी 2019 तक पिछले 12 महीनों की अवधि में के-विजन की आमदनी 48 लाख डॉलर रही थी। यह सौदा मार्च के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है।