YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

जोकोविच ने आठवीं बार जीता ऑस्ट्रेलियाई ओपन  एटीपी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे  

जोकोविच ने आठवीं बार जीता ऑस्ट्रेलियाई ओपन  एटीपी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे  

जोकोविच ने आठवीं बार जीता ऑस्ट्रेलियाई ओपन  एटीपी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे  
 सर्बिया के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने  ऑस्ट्रेलियाई ओपन ओपन टेनिस के फाइनल में ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम को हराकर रिकार्ड आठवीं बार यह खिताब जीता है। इस जीत के साथ ही जोकोविच एटीपी टेनिस रैंकिंग में एक बार फिर शीर्ष पर पहुंच गये हैं। 32 साल के जोकोविच का यह 17वां एकल ग्रैंड स्लैम खिताब है। 
जोकोविच ने अपना पहला ऑस्ट्रेलियन ओपन फाइनल खेल रहे थीम को 6-4, 4-6, 2-6, 6-3, 6-4 से हराया। यह मुकाबला तकरीबन चार घंटे तक चला। इस सर्बियाई खिलाड़ी ने जीत के बाद कहा कि यह खिताब उन्हें बेहद पसंद है। 
जोकोविच का यह आठवां ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब है। उन्होंने इससे पहले 2008, 2011, 2012, 2013, 2015, 2016, 2019 में भी यह खिताब जीता था।  
जोकोविच ने इससे पहले 2011 से 2013 तक लगातार तीन बार यह खिताब जीता था जो एक रिकार्ड है। जोकोविच अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके नाम तीन दशकों में ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीतने के रिकॉर्ड हो गया है। उन्होंने 2000-2009, 2010-2019 और 2020-2029 में यह खिताब अपने नाम किया है। 
32 साल के जोकोविच का यह 17वां एकल ग्रैंड स्लैम खिताब है। वहीं दूसरी ओर थीम का यह तीसरा ग्रैंड स्लैम फाइनल था और तीनों में उसे अब तक हार का सामना करना पड़ा है। वह इससे पहले 2018 और 2019 में फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचे थे और दोनों ही बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। 

Related Posts