आंध्र प्रदेश में सत्ताधारी तेलुगु देशम पार्टी ने 11 अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी में चल रहे विरोध और विद्रोह के बीच 126 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी। मुख्यमंत्री और टीडीपी अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू ने देर रात संवाददाता सम्मेलन में यह सूची जारी की। सूची में उनका और उनके बेटे नारा लोकेश के नाम शामिल है। उन्होंने इसे मिशन 150 प्लस का नाम दिया। पार्टी ने विधानसभा की कुल 175 सीटों में से कम से कम 150 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। नायडू ने कहा कि लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की पहली सूची भी जल्द घोषित की जाएगी। लोकसभा चुनाव के साथ ही राज्य विधानसभा के चुनाव भी होंगे।