YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

सीएम खट्टर ने केजरीवाल को ‎लिया आड़े हाथ

सीएम खट्टर ने केजरीवाल को ‎लिया आड़े हाथ

सीएम खट्टर ने केजरीवाल को ‎लिया आड़े हाथ
दिल्ली विधानसभा चुनाव के हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने केजरीवाल पर ‎निशाना साधा है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी को रेस से बाहर बताया है। वहीं मुख्यमंत्री केजरीवाल पर भी जुबानी हमला किया। खट्टर ने कहा कि दिल्ली के लोग आज पांच साल पहले वाली स्थिति से बाहर आना चाहते हैं। खट्टर ने दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने की संभावनाएं जताई तो साथ ही कांग्रेस पार्टी को रेस ही बाहर बता डाला। उन्होंने कहा कि आज से 5 साल पहले दिल्ली की जनता ने कांग्रेस से त्रस्त होकर उसे हटाने की बात कही थी और वहां उस समय क्योंकि अन्ना हजारे फैक्टर था तो केजरीवाल की सरकार बन गई, लेकिन दिल्ली के लोग आज दुखी और पीड़ित हैं और उससे छुटकारा पाने को लालायित हैं। इसके बाद भाजपा पर ध्रुवीकरण करने संबंधी एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा कि जनता का जो विचार होता है उसमें जनता किधर चलती है ये जनता की सोच पर निर्भर करता है। हालां‎कि चुनाव के वक्त ध्रुव बनना कोई नई बात नहीं है। जिसे सबसे ज्यादा मत मिलते हैं वही जीतता है और पार्टी की विचारधारा के हिसाब से धुर्वीकरण तो होता ही है। गृहमंत्री अनिल विज के साथ निर्दलीय विधायकों की मुलाकातों सम्बन्धी सवाल पर खट्टर ने कहा विधायकों का मंत्री के पास आने जाने से उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। सब अपने अपने क्षेत्र की बात रखते हैं। हम सब मिलकर सरकार चला रहे हैं इसमें चिंता की कोई बात नहीं।

Related Posts