मुंगावली बिजली विभाग के सब इंजीनियर जेई रामेश्वर शर्मा की संदिग्ध मौत हो गई। उनका शव उनके कमरे में बिस्तर पर अकड़ा पड़ा मिला। स्थानीय लोगों ने देखा कि वह 2 दिन से ऑफिस नहीं गए हैं और कमरे से बाहर नहीं आए। जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और देखा तो बॉडी 2 दिन पुरानी लग रही थी और कमरा पूरी तरह बदबू मार रहा था। पुलिस द्वारा इनके मौत की खबर उनके घर वालों को दी गई। इसके बाद बॉडी का पंचनामा बनाकर बॉडी को पीएम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद सबको परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मौत का कारण पता नहीं चला है पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।