अपने निर्णय खुद लेना पसंद है आलिया एफ को
अभिनेत्री आलिया फर्नीचरवाला आगामी फिल्म "जवानी जानेमन" से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। हालांकि आलिया अपने निर्णय खुद लेना पसंद करती हैं। आलिया ने बताया कि "मैं चीजें खुद करना पसंद करती हूं, चाहे वह निर्णय लेने की बात हो या कुछ और, मैं सामान्यत: ये सबकुछ खुद ही करती हूं। मैं "सबकी सुनो लेकिन अपनी करो" में यकीन रखती हूं, हालांकि इसका मतलब यह नहीं है कि मेरी मां या मेरे दादा अगर फिल्मों से संबंधित मुझे कोई सलाह देते हैं, तो मैं उन्हें नहीं सुनती हूं। मैं उनसे विचार-विमर्श करती हूं, लेकिन आखिरकार निर्णय मैं खुद लेती हूं। मैं अपने बारे में काफी आलोचनात्मक हूं।" बताया गया कि आलिया को काम का दबाव भी काफी पसंद है। इस बारे में उन्होंने कहा कि "मैं दबाव की प्रशंसक हूं। जब मैं काम करने के बाद थक जाती हूं, तब मुझे काफी अच्छा लगता है। काम अब मेरा जुनून बन गया है। काम के मामले में मुझे दबाव पसंद है।"
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
अपने निर्णय खुद लेना पसंद है आलिया एफ को