लोकसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लगते ही पुलिस प्रशासन काफी शक्ति में देखा जा रहा है जिसके चलते जिलेभर में अपराधी प्रकरणों में लिप्त एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर कार्रवाई की जा रही है तो वहीं अवैध तरीके से चल रहे शराब के धंधे पर पुलिस की छापेमारी की जा रही है इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत एवं श्रीमान अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय सुनील शिवहरे द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान मे रखते हुए अवैध शराब बिक्री रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके पालन मे ह्यस्रशश्च महोदय मुंगावली से निर्देशन मे एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी आजाद सिंह आर्य एवं थाना प्रभारी मुंगावली प्रवीण सिंह चौहान के नेतृत्व मे मय आबकारी विभाग व थाना मुंगावली के बल के ग्राम नईबसात, तलैया, मीरकाबाद, रतभानपुर मे दबिश दी गई। जिसमे घरों मे करीब 2000 ली0 लाहन मिला जिसे मौके पर नष्ट किया गया। मौके से 3 महिलाएं व 5 पुरुष आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाकर करीब 500 ली0 हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब जब्त की गई।