YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

 प्रदर्शनकारियों पर बार-बार फायरिंग के पीछे एक वजह प्रधानमंत्री की चुप्पी भी - सीताराम येचुरी

 प्रदर्शनकारियों पर बार-बार फायरिंग के पीछे एक वजह प्रधानमंत्री की चुप्पी भी - सीताराम येचुरी

 प्रदर्शनकारियों पर बार-बार फायरिंग के पीछे एक वजह प्रधानमंत्री की चुप्पी भी - सीताराम येचुरी

प्रदर्शनकारियों पर बार-बार फायरिंग के पीछे एक वजह प्रधानमंत्री की चुप्पी भी - सीताराम येचुरी
कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के महासचिव सीताराम येचुरी ने सोमवार को कहा कि जामिया और शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों पर बार-बार फायरिंग के पीछे की एक वजह प्रधानमंत्री की चुप्पी भी रही है। उन्होंने इसके लिए भाजपा नेताओं द्वारा कथित तौर पर हिंसा भड़काये जाने को जिम्मेदार ठहराया है। येचुरी ने नागरिकता कानून के खिलाफ  में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर हुई फायरिंग की घटनाओं की कड़े शब्दों में निंदा की है। 
येचुरी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा ' हर जगह बार-बार गोलीबारी हो रही है और यह प्रधानमंत्री की चुप्पी और मंत्रियों एवं भाजपा नेताओं द्वारा हिंसा भड़काए जाने का नतीजा है। एक के बाद एक इस तरह के वारदात साफ तौर पर मिलीभगत की ओर इशारा करती है।'  उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वालों को खलनायक बता कर हिंसा उकसाने वालों को खुली छूट है।  सीताराम येचुरी ने कहा कि दिल्ली में कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी केन्द्र सरकार की है। उन्होंने कहा कि बार-बार हिंसा भड़काने की घटनाओं की जिम्मेदारी और जवाबदेही सीधे तौर पर गृह मंत्री और प्रधानमंत्री की है। 
ज्ञात रहे कि रविवार को दो अज्ञात व्यक्तियों ने कथित तौर पर जामिया मिल्लिया इस्लामिया के बाहर गोलीबारी की, हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। इससे पहले 30 जनवरी को सीएए के विरोध में जामिया से राजघाट तक पैदल मार्च के दौरान भी गोलीबारी की घटना हुई, इसमें एक छात्र घायल हो गया था। इसके बाद एक फरवरी को भी शाहीन बाग में धरना स्थल पर गोलीबारी की घटना हुई, इसमें कोई हताहत नहीं हुआ था।

Related Posts