YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

फिल्म "अतरंगी रे" में नजर आयेंगे सारा अली खान और धनुष

फिल्म "अतरंगी रे" में नजर आयेंगे सारा अली खान और धनुष

फिल्म "अतरंगी रे" में नजर आयेंगे सारा अली खान और धनुष 
हाल ही में निर्देशक आनंद एन राय ने अपनी नई फिल्‍म की घोषणा कर दी है, जिसमें बॉलीवुड की सारा और कॉलीवुड के धनुष एक साथ नजर आने वाले हैं। वहीं इस अतरंगी कास्‍ट में अनोखा ट्विस्‍ट का तड़का लगाने के लिए अक्षय कुमार भी इस फिल्‍म में नजर आने वाले हैं। इस नई फिल्‍म का टाइटल "अतरंगी रे" होगा। बता दें ‎कि इस ‎फिल्म के जरिए धनुष फिल्‍म "रांझणा" के बाद एक बार फिर निर्देशक आनंद एल राय के साथ काम करते हुए नजर आने वाले हैं। इस फिल्‍म का पहला लुक कुछ समय पहले ही रिलीज किया गया है, जिसमें सारा अक्षय और धनुष साथ नजर आ रहे हैं। बता दें कि सारा और धनुष के साथ नजर आने वाले अक्षय का इस फिल्‍म में कोई बड़ा नहीं बल्कि काफी छोटा रोल होने वाला है। हालांकि ये किरदार काफी अहम होगा जो इसकी कहानी को नया मोड देगा। इस कहानी की सबसे मजबूत कड़ी होने जा रही है इसका संगीत, जिसे एर आर रहमान देंगे। फिल्‍म का पहला म्‍यूजिकल टीजर भी आज ही सामने आया है। वहीं दो बड़े सितारों के साथ सारा ये फिल्‍म पाकर काफी खुश हैं और ये खुशी उन्‍होंने सोशल मीडिया पर जाहिर की है। उन्होंने पोस्‍ट करते हुए लिखा ‎कि "मैं अपने भाग्‍य पर भरोसा नहीं कर पा रही हूं। मेरी अगली फिल्‍म "अतरंगी रे।" वहीं फिल्‍म के निर्माताओं ने कहा कि अक्षय का रोल इस फिल्‍म में छोटा होगा। वह एक स्‍पेशल किरदार के लिए फिल्‍म में होंगे। इस फिल्‍म की शूटिंग इसी साल 1 मार्च से शुरू होगी और ये अगले साल 14 फरवरी को रिलीज होगी।

Related Posts