YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

आखिरकार वाटसअप में हुई डार्क मोड की एंट्री -यूजर्स को आ रहा है काफी पसंद 

आखिरकार वाटसअप में हुई डार्क मोड की एंट्री -यूजर्स को आ रहा है काफी पसंद 

आखिरकार वाटसअप में हुई डार्क मोड की एंट्री -यूजर्स को आ रहा है काफी पसंद 
आखिरकार वाटसअप में डार्क मोड की एंट्री हो गई है, जिसे यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। इससे चैटिंग के दौरान उनकी आंखें को दिक्कत नहीं होती। पूर्व में ब्राइट ग्रीन और वाइट बैकग्राउंड के कारण लंबी चैटिंग के दौरान यूजर्स की आंखों में दर्द होने लगता था। कंपनी ने डार्क मोड के साथ इसी समस्या को दूर करने की कोशिश की है।वाइट टेक्सट से फिलहाल स्क्रीन की ब्राइटनेस और कॉन्ट्रास्ट को कम करके निपटा जा सकता है। लाइट मोड में स्पीच बबल आसानी से देखे जा सकते हैं जिससे की चैटिंग में सहूलियत होती है। डार्क मोड का एक और फायदा है कि इसमें फोन की बैटरी कम खर्च होती है। नए डार्क मोड के बारे में कुछ यूजर्स का कहना है कि यह उतना डार्क नहीं है जितने की उम्मीद थी। एक रिपोर्ट के अनुसार वॉट्सऐप का मेन बैकग्राउंड ब्लैक होने की बजाय डार्क ग्रीनिश ग्रे थीम का है। कुछ स्मार्टफोन्स के लिए यह सही है, लेकिन अमोलेड  स्क्रीन वाले स्मार्टफोन्स में यह ब्लैक होना चाहिए था क्योंकि अमोलेड डिस्प्ले में स्क्रीन के पूरा ब्लैक होने पर पिक्सल स्विच ऑफ हो जाते हैं और यह फोन की बैटरी को ड्रेन नहीं होने देते। पूरी तरह ब्लैक बैकग्राउंड का मतलब यह भी है कि आप वॉट्सऐप चैट में अपना मनपसंद वॉलपेपर नहीं सेट कर पाएंगे। हालांकि, डार्क मोड का मजा लेने के लिए आपको इसके साथ थोड़ा अजस्ट करना होगा। अगर आप ऐप के वॉलपेपर सेटिंग में जाकर डार्क सॉलिड चुनते हैं, तो वह भी आपको पूरी तरह ब्लैक नहीं मिलेगा। ऐसे में अगर आपको पूरा ब्लैक बैकग्राउंड चाहिए तो आपको ब्लैक इमेज क्रिएट कर उसे वॉलपेपर के तौर पर सेट करना होगा। कुछ यूजर्स को यह थोड़ा बोरिंग काम भी लग सकता है। टेक्स्ट की बात करें तो यह वाइट है, जिसके कारण आंखों को परेशानी होती है। यह थोड़ा ग्रे थीम में होता तो और बेहतर रहता। 

Related Posts