YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

शिल्पा शेट्टी हैंडबैग लिए एयरपोर्ट पर हुई स्पॉट 

शिल्पा शेट्टी हैंडबैग लिए एयरपोर्ट पर हुई स्पॉट 

शिल्पा शेट्टी हैंडबैग लिए एयरपोर्ट पर हुई स्पॉट 
 बॉलीवुड की फिटनेस आइकॉन शिल्पा शेट्टी हैंडबैग लिए एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई हैं। जिसकी कीमत सुनकर लोगो होश उड़ गये हैं।  इस मौके पर शिल्पा ने टॉप्सहॉप से ब्राउन रंग का ड्रेस पहना था, लेकिन जिस चीज ने सबका ध्यान खींचा, वह उनका हेमीज बिर्किन बैग था, जिसे शिल्पा शेट्टी ने अपने ड्रेस से मैचिंग करते हुए कलर में कैरी किया था। उस बैग की चौंका देने वाली कीमत अब सबको हैरान कर रही है। हेमीज बिर्किन आज के दौर के सबसे महंगे हैंडबैग्स में शुमार है। जो दुनिया भर की सेलेब्स की पहली पसंद भी माना जाता है। शिल्पा शेट्टी भी इसी लग्जरी लेबल से फ्लैग बैग को लेकर चल रही हैं। इन बैगों की कीमत रुपये से 10 लाख से शुरू होती है।  इस ब्रांड ने बीते साल चीन में एक नई रेंज लॉन्च की थी जिसकी कीमत 89 लाख भारतीय रुपए से शुरु होती है। शिल्पा ने उसी ट्रांसअटलांटिक रेंज का बैग कैरी किया है। बताया गया ‎कि इसकी कीमत एक सेडान कार के बराबर हैं। बताया गया ‎कि हेमीज बिर्किन हैंडबैग्स बैरेनिया चमड़े से बने हैं, जो बहुत उच्च गुणवत्ता का है। यह मूल रूप से बछड़े का चमड़ा है जो एक स्मूद चट देता है। इन बैगों में प्राकृतिक चमक होती है। बिर्किन टोट बैग स्क्रैचप्रूफ और वाटर प्रूफ होते हैं और वर्षों तक चलते हैं. लोग उन्हें पीढ़ी से पीढ़ी तक विरासत के रूप में दे सकते हैं।

Related Posts