अब घर के लोगों पर धौंस जमाने लगे हैं तैमूर, करीना की शह से बिगड़ रही आदतें : सैफ
बालीवुड सेलिब्रिटी करीना कपूर और सैफ अली के साहबजादे तैमूर अली खान हमेशा लोगों से घिरे रहते हैं। तैमूर प्रशंसकों के फेवरेट स्टारकिड हैं। तैमूर को उनके परिजन काफी लाड प्यार करते हैं। वह मां करीना कपूर की आंखों के तारे की तरह हैं। एक इंटरव्यू में सैफ ने बताया है कि तैमूर इस बीच काफी उग्र स्वभाव के हो गए हैं। सैफ ने कहा कि मैं तैमूर के प्रति थोड़ा सख्त होना चाहता हूं, लेकिन करीना उसे शह दे रही हैं। सैफ ने कहा कि करीना उसे बिगाड़ रही हैं। इसी वजह से उसने अब घर में सभी लोगों पर धौंस जमानी शुरु कर दी है। सैफ ने कहा मुझे लगता है कि थोड़ा सख्त होना अच्छा होता है, लेकिन मैंने छोड़ दिया है। तैमूर मेरा तीसरा बच्चा है और करीना का पहला। इसलिए वह उसे थोड़ा बिगाड़ रही हैं। मुझे पता है कि यह ठीक से खत्म होने वाला नहीं है। मैं यह भी जानता हूं कि वह कहां जा रहा है। अब वह कहने लगा है कि आज मुझे स्कूल नहीं जाना है। इसी तरह वह दूसरे फैसले भी निर्णायक तरीके करता है। सैफ ने कहा तैमूर बहुत प्यारे हैं, लेकिन जब कोई उन्हें किसी चीज के लिए नहीं कहता है, तो वह कहते हैं कि मैं तुम्हें पसंद नहीं करता। मैं तुम्हें मारूंगा। मैं तुम्हारा सिर फोड़ दूंगा। बता दें कि सैफ अली खान इन दिनों फिल्म जवानी जानेमन के प्रोमोशन में बिजी हैं। यह फिल्म 31 जनवरी को रिलीज हो रही है। मूवी में अलाया फर्नीचरवाला और तब्बू अहम भूमिकाओं में हैं।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
अब घर के लोगों पर धौंस जमाने लगे हैं तैमूर, करीना की शह से बिगड़ रही आदतें : सैफ