
रोज वैली मामले में ईडी ने तीन कंपनियों की संपत्तियां कुर्क की, एक शाहरुख से जुड़ी
भारतीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रोज वैली पोंजी घोटाला से जुड़ी एक धनशोधन जांच के सिलसिले में 3 कंपनियों की 70 करोड़ से अधिक की संपत्तियां कुर्क की है।इसमें से एक अभिनेता शाहरुख खान द्वारा प्रवर्तित आईपीएल क्रिकेट टीम से जुड़ी कंपनी भी शामिल है। सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय ने बयान में कहा, रोज वैली समूह से धनराशि प्राप्त करने वाली विभिन्न इकाइयों और व्यक्तियों तथा संबंधित इकाइयों की 70.11 करोड़ की अंकित मूल्य की चल एवं अचल संपत्ति धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत अस्थाई रूप से कुर्क की गई है। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कोलकाता और भुवनेश्वर की अदालतों में कई आरोपपत्र दायर किए गए हैं।